IND vs ENG: गयाना में सूर्यदेव और इंद्रदेव की आंख मिचौली, बारिश हुई तो कितने बजे से होगी ओवर्स में कटौती, समझें पूरा समीकरण
IND vs ENG Semi Final टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है। 2 मुकाबलों के बाद टूर्नामेंट के विजेता का पता चल जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम की टक्कर इंग्लैंड से होगी। इस मैच पर बारशि का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में अगर बारिश के कारण मुकाबला धुलता है तो भारतीय टीम को इसका फायदा होगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है। थोड़ी ही देर में भारत और इंग्लैंड का मुकाबला शुरू होगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का यह दूसरा सेमीफाइनल मैच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम की नजर इस मैच को जीतकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मिली हार बदला लेने पर है। दूसरी ओर 2 बार की विजेता टीम इस मैच को जीतकर तीसरे खिताब की ओर एक और कदम बढ़ाना चाहेगी।
गयाना में लगातार हो रही बारिश
गयाना में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश दोनों टीमों के अरमानों पर पानी फेर सकती है। गयाना में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। सूर्यदेव और इंद्रदेव यहां आंख मिचौली खेल रहे हैं। पल भर में यहां बारिश होने लगती है तो पलक झपकते ही सूर्य के दर्शन हो जाते हैं। दूसरे सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। ऐसे में अगर बारिश होती है तो मुकाबले को 10-10 ओवर का कराने का प्रयास किया जाएगा। अगर यह संभव नहीं हुआ तो अपने ग्रुप में पहले नंबर पर होने के कारण भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।
ये भी पढ़ें: IND W vs SA W Live Streaming: भारतीय टीम अब टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को चटाना चाहेगी धूल, जानें फ्री में कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
भारतीय टीम को होगा फायदा
मुकाबले के दौरान गयाना में 90 प्रतिशत बारिश की संभावना है। साथ ही तूफान के भी पूरे आसार हैं। सेमीफाइनल के लिए भले ही रिजर्व डे नहीं है, लेकिन 250 मिनट अतिरिक्त दिए गए हैं। मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होना है। अगर बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो पाया तो रात 12:10 बजे से ओवर में कटौती होगी। अगर मैच का नतीजा निकालना है तो 10-10 ओवर का खेल होना जरूरी है। इसके लिए रात 01:44 बजे तक का कट ऑफ टाइम तय किया गया है।
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बल्लेबाजों की लगा रहा वाट... अब कपिल देव ने इस भारतीय गेंदबाज को अपने से 1000 गुना बेहतर बताया