IND vs IRE: Indian Team के लिए T20I में बना एकदम अनोखा संयोग, Dhoni-Kohli की भी कप्तानी में नहीं हुआ था ऐसा
आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भारत के लिए अनोखा संयोग बना। पहली बार टी-20 में भारत की प्लेइंग इलेवन में 5 या उससे ज्यादा बल्लेबाज बाएं हाथ के रहे। इससे पहले क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में विक्टोरिया बैटर सीरीज के दौरान हुआ था। तब एक टीम की प्लेइंग इलेवन में 5 या उससे ज्यादा बल्लेबाज बाएं हाथ के थे।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 19 Aug 2023 09:42 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच पहला टी-20 मैच 18 अगस्त को खेला गया। बारिश से प्रभावित इस मैच में भारत ने डकवर्थ लुईस (DLS) नियम के अनुसार 2 रन से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 20 ओवर में 139 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 47 रन बनाए।
पहली बार टी-20 की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लगभग एक साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे बुमराह ने पहले ही ओवर में टीम को सफलता दिलाकर अपनी वापसी का शंखनाद किया। बाद में प्रसिद्ध कृष्णा के और अर्शदीप सिंह के साथ मिलकर आयरलैंड की पारी को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
भारत के लिए रहा अनोखा संयोग
भारत के लिए इस मैच जहां, रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। वहीं, इसी मैच में भारत ने एक अनोखा संयोग देखने को मिला। दरअसल, आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में 5 या उससे ज्यादा खिलाड़ी बाएं हाथ के थे। यह भारतीय टी-20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार था।इससे पहले आखिरी बार किसी भी फॉर्मेट में 2004 में ऑस्टेलिया की विक्टोरिया बैटर (VB) सीरीज के दौरान हुआ था, जब एक टीम की प्लेइंग इलेवन में 5 या उससे ज्यादा बल्लेबाज बाएं हाथ के थे। अब साल 2023 में ऐसा भारतीय टी-20 क्रिकेट में हुआ है।