Move to Jagran APP

IND vs IRE: 15 साल पहले जो Virat Kohli ने किया था, उसे Rinku Singh और Prasidh Krishna ने दोहराया

18 अगस्त 2008 यानी आज से 15 साल पहले विराट कोहली ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने इसे दोहराया है। रिंकू सिंह को उनके आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। वहीं चोट के बाद बुमराह ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। वह भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।

By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 18 Aug 2023 08:17 PM (IST)
Hero Image
रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने किया डेब्यू। फोटो- बीसीसीआई
 नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का इनाम आखिरकार रिंकू सिंह को मिल ही गया। आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में रिंकू सिंह ने भारत के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। इनके साथ तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ने पारी शुरू की। आयरलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह भी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं।

भारत ने 3 मैचों की T20I सीरीज का आगाज पहले मैच में टॉस जीतने के साथ ही कर दिया। लंबे समय के बाद चोट से वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में कप्तान हैं। उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

विराट कोहली का कारनामा दोहराया

टीम इंडिया के लिए स्टार रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना T20 डेब्यू किया। रिंकू सिंह को IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। दोनों को कप्तान बुमराह ने कैप सौंपी। आज से 15 साल पहले विराट कोहली ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उसे इन दोनों ने दोहराया है। इसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है।

एशियन गेम्स के लिए हुआ रिंकू का चयन

इससे पहले रिंकू सिंह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया हिस्सा नहीं बनाए गए थे, लेकिन आयरलैंड के खिलाफ उनका यह सपना पूरा हो गया। इसके अलावा रिंकू सिंह का चयन एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम में भी हुआ है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन): पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट

भारत (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई