Move to Jagran APP

IND vs NEP: भारत-नेपाल मैच से पहले Jasprit Bumrah लौटे घर, टीम इंडिया के लिए बढ़ी मुश्किलें

भारत और नेपाल के मैच के पहले ही इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को घर लौटना पड़ा है। हालांकि अभी तक साफ नहीं हुआ है कि आखिरी क्यों उन्हें कोलंबो से वापस मुंबई भेजा गया है। फिलहाल निजी कारणों का हलावा दिया जा रहा है। रविवार देर रात बुमराह कोलंबो से मुंबई के लिए रवाना हुए।

By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Sun, 03 Sep 2023 08:40 PM (IST)
Hero Image
कोलंबो से जसप्रीत बुमराह लौटे घर। फाइल फोटो
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के पांचवें मैच में भारत की भिड़ंत नेपाल के साथ होगी। सुपर-4 में कदम रखने के लिए दोनों ही टीमों के लिए जीत बेहद जरूरी है। टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। वहीं, नेपाल को अपने पहले मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा था। अब भारत और नेपाल 4 सितंबर को एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।

मैच के पहले ही भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को घर लौटना पड़ा है। हालांकि, अभी तक साफ नहीं हुआ है कि आखिरी क्यों उन्हें कोलंबो से वापस मुंबई भेजा गया है। फिलहाल निजी कारणों का हलावा दिया जा रहा है। रविवार देर रात बुमराह कोलंबो से मुंबई के लिए रवाना हुए।

जागरण खेल संवाददाता का एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट।

हाल ही में बुमराह ने की है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी

गौरतलब हो कि अभी हाल ही में तेज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। आयरलैंड के खिलाफ बुमराह ने टी-20 सीरीज में भारत का नेतृत्व भी किया था। वहां, अपनी कप्तानी में बुमराह ने टीम को सीरीज जिताई। साथ ही अपनी गेंदबाजी को नया धार भी दिया। एशिया कप और वनडे वर्ल्ड को देखते हुए बुमराह की वापसी भारत के लिए अच्छी मानी जा रही है।

मोहम्मद शमी ऑप्शन के रूप में मौजूद

हालांकि, एशिया कप में नेपाल के खिलाफ भिड़ंत से पहले बुमराह की वापसी से भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, लेकिन भारत के पास गेंदबाजी ऑप्शन के रूप में मोहम्मद शमी टीम में मौजूद हैं। पहले मैच में शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई थी। बुमराह की गैरमौजूदगी में शमी तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व कर सकते हैं।