Move to Jagran APP

IND vs NEP Pitch Report: भारत-नेपाल मैच में गेंदबाज और बल्लेबाज किसे मिलेगा फायदा? जानें पिच रिपोर्ट

एशिया कप 2023 के पांचवें मैच में भारत की भिड़ंत नेपाल के साथ होगी। सुपर-4 में कदम रखने के लिए दोनों ही टीमों के लिए जीत बेहद जरूरी है। टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। वहीं नेपाल को अपने पहले मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा था। अब भारत और नेपाल 4 सितंबर को एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।

By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Sun, 03 Sep 2023 08:02 PM (IST)
Hero Image
Pallekele Cricket Stadium Pitch Report: फाइल फोटो
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और नेपाल के बीच 4 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा। शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ बारिश के चलते मैच धुलने के कारण भारत को यह मैच हर हाल में जीतना होगा। वहीं, पहला मुकाबला हार चुका नेपाल भी वापसी करने को देखेगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच पल्लेकेले के मैदान पर खेला जाएगा।

एशिया कप 2023 के पांचवें मैच में भारत की भिड़ंत नेपाल के साथ होगी। सुपर-4 में कदम रखने के लिए दोनों ही टीमों के लिए जीत बेहद जरूरी है। टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। वहीं, नेपाल को अपने पहले मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा था। अब भारत और नेपाल 4 सितंबर को एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।

Pallekele Cricket Stadium Pitch Report: पल्लेकेले की पिच रिपोर्ट

दोनों टीमें श्रीलंका के पल्लेकेले के मैदान पर भिड़ेंगी। इसी मैदान पर शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था। बात करें कैंडी स्टेडियम की पिच की तो यहां पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों को सामना मदद मिलती है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को यहां ज्यादा बार जीत नसीब हुई है।

जानें क्या कहते हैं आंकड़े

इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग और उछाल मिलता है। इसलिए मैच के शुरुआती ओवर्स में सलामी बल्लेबाजों को संभल कर खेलना होगा। इस पिच पर जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती चली जाएगी, वैसे-वैसे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाएगा। वहीं, स्पिनर्स को भी मिडिल ओवर्स में मदद मिलती।

इस मैदान में अब तक कुल 35 वनडे मुकाबले खेले गए है, जिसमें से 14 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। वहीं, 19 बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया है। भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान इस पिच पर स्विंग देखने को मिला था।