Move to Jagran APP

IND vs NEP: Shreyas Iyer की जगह होगी SKY की वापसी? नेपाल के खिलाफ इस Playing 11 के साथ उतर सकती है Team India

एशिया कप 2023 में टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। सुपर-4 में जगह बनाने के लिए अब भारतीय टीम सोमवार यानी 4 सितंबर को नेपाल से भिड़ेगी। रोहित की पलटन पल्लेकेले के मैदान पर धमाकेदार जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। वहीं नेपाल के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sun, 03 Sep 2023 04:41 PM (IST)
Hero Image
IND vs NEP: नेपाल के खिलाफ भारतीय टीम अय्यर की जगह सूर्या को मौका दे सकती है।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 में टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। सुपर-4 में जगह बनाने के लिए अब भारतीय टीम सोमवार यानी 4 सितंबर को नेपाल से भिड़ेगी। रोहित की पलटन पल्लेकेले के मैदान पर धमाकेदार जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ श्रेयस अय्यर के फ्लॉप शो के बाद क्या टीम सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में उतारगी या नहीं।

बैटिंग लाइनअप में होगा बदलाव?

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फेल हुआ था। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल सस्ते में पवेलियन लौटे थे। वहीं, श्रेयस अय्यर अच्छी शुरुआत के बाद बेहद खराब शॉट खेलकर चलते बने थे। लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने की झलक अय्यर की बल्लेबाजी में भी दिखाई दी थी। ऐसे में कप्तान रोहित और टीम मैनेजमेंट अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को आजमाने के बारे में सोच सकती है।

शमी की होगी वापसी?

पाकिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। सिराज को शमी के ऊपर तरजीह दी गई थी। वहीं, तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर शार्दुल ठाकुर को टीम में रखा गया था। पाकिस्तान के खिलाफ बारिश के चलते टीम इंडिया बॉलिंग करने नहीं उतर सकी थी। ऐसे में शमी को नेपाल के खिलाफ भी बेंच पर ही बैठना पड़ सकता है। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के कंधों पर होगी।

नेपाल के लिए करो या मरो मुकाबला

एशिया कप 2023 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों करारी हार झेलने वाली नेपाल टीम की राह मुश्किल हो चली है। सुपर-4 में पहुंचने के लिए नेपाल को हर हाल में भारतीय टीम को हार का स्वाद चखाना होगा। भारत-नेपाल के बीच होने वाले मैच पर बारिश का साया भी मंडरा रहा है। हालांकि, अगर मैच में बारिश होती है, तो इसका भारी नुकसान नेपाल को ही झेलना होगा। बारिश के चलते मैच धुलने की स्थिति में नेपाल टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और टीम इंडिया सुपर-4 में जगह बनाने में सफल रहेगी।

IND vs NEP संभावित Playing 11

भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।