Move to Jagran APP

IND vs NEP: बारिश करेगी भारत-नेपाल के मैच का मजा किरकिरा? जानिए कैसा रहेगा पल्लेकेले में मौसम का हाल

एशिया कप 2023 के पांचवें मैच में भारत की भिड़ंत नेपाल के साथ होगी। सुपर-4 में कदम रखने के लिए दोनों ही टीमों के लिए जीत बेहद जरूरी है। टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। वहीं नेपाल के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sun, 03 Sep 2023 02:53 PM (IST)
Hero Image
भारत और नेपाल के बीच होने वाले मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया का एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा। टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में अब रोहित की पलटन को सोमवार को नेपाल से भिड़ना है। सुपर-4 में जगह फिक्स करने के लिए भारतीय टीम को हर हाल में नेपाल को पटखनी देनी होगी। हालांकि, पल्लेकेले में खेले जाने वाले इस मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है।

कैसा रहेगा मौसम का हाल

एशिया कप 2023 में भारत और नेपाल के बीच होने वाले मैच का मजा बारिश किरकिरा कर सकती है। मुकाबले के समय पर बारिश होने की 75 प्रतिशत संभावना है। यानी भारत-पाकिस्तान मैच की तरह ही इस मुकाबले में भी बारिश का आना-जाना लगा रहेगा। पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों करारी हार झेलने के बाद नेपाल के लिए भारत के खिलाफ जीत बेहद जरूरी है। ऐसे में टीम बारिश ना होने की दुआ करेगी।

भारत-नेपाल मैच भी धुला तो फिर क्या?

एशिया कप 2023 में भारत और नेपाल (IND vs NEP) की भिड़ंत सोमवार यानी 4 सितंबर को कैंडी के पल्लेकेले मैदान पर ही होनी है। सोमवार को भी मैच के समय पर बारिश होने की पूरी संभावना है, जिसके चलते एकबार फिर फैन्स के हाथ मायूसी लग सकती है। भारत-नेपाल के बीच होने वाला मुकाबला अगर बारिश की भेंट चढ़ता है, तो फिर टीम इंडिया को आसानी से सुपर-4 का टिकट मिल जाएगा।

दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ रद्द हुए मैच से भारतीय टीम को एक पॉइंट मिला है। वहीं, नेपाल के खिलाफ होने वाला मैच में भी अगर बारिश विलेन साबित होती है, तो भारत को एक पॉइंट और मिल जाएगा। ऐसे में दो पॉइंट के साथ टीम इंडिया सुपर-4 में कदम रख देगी। नेपाल को टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में पहुंचने के लिए हर हाल में रोहित एंड कंपनी को हार का स्वाद चखाना होगा।