IND vs NZ 1st Test Preview: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच आज से, बेंगलुरु में वर्षा कर सकती है मजा किरकिरा
IND vs NZ 1st Test Preview बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज से शुरू हो रहे न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम खुद को उसी स्थिति में पा रही है जैसा कि कानपुर में बांग्लादेश के विरुद्ध पहले टेस्ट मैच में थी। कानपुर की तरह ही बेंगलुरु में भी वर्षा भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का दावा मजबूत करने में अड़चन डाल सकती है।
हालांकि मौसम विभाग ने मैच के दौरान वर्षा की संभावना जताई है। कोच गौतम गंभीर पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि कानपुर की तरह यहां भी भारतीय टीम के आक्रामक रवैये में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा और वह जीतने के लिए खेलेगी। कानपुर में ढाई दिन का खेल वर्षा से धुल जाने के बावजूद भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत टेस्ट जीतने में सफल रही थी।Match Day Loading! 🟩⬜️⬜️
The #INDvNZ Test Series kicks off tomorrow in Bengaluru 👌👌
🏟️ M. Chinnaswamy Stadium
⏰ 9:30 AM IST
💻📱 https://t.co/Z3MPyeKtDz#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/hPooKut1wB
— BCCI (@BCCI) October 15, 2024
Bengaluru 📍
A mix of nostalgia and fun 🏡
Presenting "Namma Maga" ~ KL Rahul 😎
WATCH 🎥🔽 - By @28anand | #TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @klrahul pic.twitter.com/GXs6bbc4Mt
— BCCI (@BCCI) October 15, 2024
न्यूजीलैंड टीम की बात करें तो उनका अब तक का एशिया दौरा अच्छा नहीं गया है। श्रीलंका के विरुद्ध खेली गई टेस्ट सीरीज में उन्हें 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन बेंगलुरु में टाम लाथम की अगुआई में टीम मजबूत वापसी करने की कोशिश करेगी और कीवी टीम इसमें माहिर है।💬💬 Our focus is to improve and better our performance.#TeamIndia Captain Rohit Sharma ahead of the #INDvNZ Test series 👌👌@IDFCFIRSTBank | @ImRo45 pic.twitter.com/mJMOvVgVDw
— BCCI (@BCCI) October 15, 2024
चोटिल बेन सीयर्स सीरीज से हटे
ये भी पढ़ें: IND vs NZ 1st Test: बेंगलुरु में बारिश बिगाड़ेगी खेल! टीम इंडिया को कैंसिल करना पड़ा ट्रेनिंग सेशन📍 Bengaluru
The preps have begun for the #INDvNZ Test Series 💪#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/z4d8WjzwGv
— BCCI (@BCCI) October 14, 2024
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
- भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, रिषभ पंत, ध्रुव जुरैल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, सिराज, आकाश दीप।
- न्यूजीलैंड : टॉम लाथम (कप्तान ), डेवोन कान्वे, केन विलियमसन, मार्क चैपमैन, विल यंग, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर, रचिन रवींद्र, टाम ब्लेंडल, एजाज पटेल, मैट हेनरी, टिम साउथी, विलियम ओ राउरकी।