Move to Jagran APP

IND vs NZ 2nd Test: सीरीज में वापसी के इरादे से पुणे पहुंची टीम इंडिया, यहां पहली बार न्‍यूजीलैंड से होगी भिड़ंत

IND vs NZ 2nd Test भारतीय क्रिकेट टीम और न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच इन दिनों 3 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 8 विकेट से रौंदा था। सीरीज का दूसरा टेस्‍ट मैच पुणे में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम पुणे पहुंच चुकी है। टीम के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 21 Oct 2024 07:24 PM (IST)
Hero Image
दूसरे टेस्‍ट के लिए पुणे पहुंची भारतीय टीम। इमेज- बीसीसीआई

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम इंडिया सीरीज में वापसी के इरादे से पुणे पहुंच गई है। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 3 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। दूसरे टेस्‍ट की शुरुआत 24 अक्‍टूबर से होगी। भारतीय टीम की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में वापसी करने पर होगी।

Travel Day ✅#TeamIndia has reached Pune 👍#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/5CFAoK0dcJ— BCCI (@BCCI) October 21, 2024

पुणे पहुंची भारतीय टीम 

  • सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।
  • इनमें देखा जा सकता है कि टीम इंडिया पुणे पहुंच गई है।
  • भारतीय टीम के खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं।
  • वीडियो में कोचिंग स्‍टाफ के सदस्‍यों के अलावा कई भारतीय प्‍लेयर भी नजर आ रहे हैं।
  • इनमें रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, सरफराज खान आदि शामिल हैं।
  • न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट में हार के बाद भारतीय स्‍क्वॉड में बदलाव किया गया था।
  • दूसरे और तीसरे टेस्‍ट के लिए वॉशिंगटन सुंदर को टीम में जगह दी गई है।
  • सुंदर इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्‍होंने रणजी ट्रॉफी में शतक ठोका था।

It's time to make Big comeback @ImRo45 🐐 pic.twitter.com/N7IeVDhOUK— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) October 21, 2024

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्‍तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद सिराज, आकाश दीप, वॉशिंगटन सुंदर।

ये भी पढ़ें: Border Gavaskar Trophy से पहले भारतीय टीम को मिली बड़ी खुशखबरी! Mohammed Shami ने इंजरी पर दिया अपडेट

भारतीय टीम ने पुणे में खेले 2 टेस्‍ट

भारतीय टीम ने पुणे में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ कोई टेस्‍ट मैच नहीं खेला है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक 2 टेस्‍ट मैच ही खेले हैं। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम भारतीय टीम का टेस्‍ट रिकॉर्ड 50-50 है। इस ग्राउंड पर टीम को 1 मैच में जीत मिली है और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। पुणे में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया है और ऑस्‍ट्रेलिया टीम से उन्‍हें हार मिली है।

टेस्‍ट सीरीज का शेड्यल

  • दूसरा टेस्‍ट: 24 से 28 अक्‍टूबर, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम
  • तीसरा टेस्‍ट: 1 से 5 नवंबर, वानखेड़े स्टेडियम

ये भी पढ़ें: IND Vs NZ 2nd Test Live Streaming: भारत में फ्री में कैसे देखें भारत-न्यूजीलैंड का दूसरा टेस्ट मैच, यहां पढ़े डिटेल्स