Move to Jagran APP

दीवाली के बाद Team India कौन-सी सीरीज खेलेगी? एक क्लिक कर पढ़िए आगामी मैचों की पूरी जानकारी

पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के हाथों 113 रन से हार झेली। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया। न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती है जबकि टीम इंडिया पहली बार घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज हारी है। अब इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 1 नवंबर से खेला जाएगा।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 28 Oct 2024 07:30 PM (IST)
Hero Image
Team India Upcoming Matches: भारतीय टीम का आगामी मैचों का शेड्यूल
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Team India Fixtures: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से पीछे चल रही है। शुरुआती दोनों मैचों में कीवी टीम ने जीत दर्ज की। अब सीरीज का आखिरी और तीसरा टेस्ट मैच 1 नवंबर से खेला जाना है। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अहम है।

टीम मैनेजमेंट ने कहा है कि सभी प्लेयर्स एक नवंबर से शुरू होने जा रहे मुंबई टेस्ट की तैयारियां करेंगे। टीम मैनेजमेंट ने कोई ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन नहीं रखने का फैसला लिया है।

रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर्स को भी दीवाली की छुट्टी नहीं मिली है। भारत तीसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर अपनी लाज बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगा। ऐसे में जानते हैं दीवाली के बाद टीम इंडिया के आगमी मुकाबले किसके साथ होने है।

Team India Upcoming Matches: भारतीय टीम का आगामी मैचों का शेड्यूल

नवंबर 2024

  • 1 नवंबर से 5 नंवबर तक 2024- भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टेस्ट
  • 8 नवंबर- पहला टी20- भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच
  • 10 नवंबर- दूसरा टी20- भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच
  • 13 नवंबर- तीसरा टी20- भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच
  • 15 नवंबर- चौथा टी20- भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच
  • 22 नवंबर से 26 नवंबर- पहला टेस्ट- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
यह भी पढ़ें: Border Gavaskar Trophy के लिए भारतीय स्‍क्वॉड में हो गई बड़ी चूक, पूर्व चीफ सेलेक्टर ने उठाए सवाल

दिसंबर 2024

  • 6 दिसंबर से 10 दिसंबर- दूसरा टेस्ट- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
  • 14 दिसंबर से 18 दिसंबर- तीसरा टेस्ट- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
  • 26 दिसंबर से 30 दिसंबर- चौथा टेस्ट- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
  • 3 जनवरी से 7 जनवरी 2025- पांचवां टेस्ट- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
यह भी पढ़ें: Border Gavaskar Trophy: भारतीय स्‍क्वॉड में जगह मिलने पर बोले Harshit Rana, सभी फार्मेट में खेलना चाहता हूं

IND vs NZ: भारत ने पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड को 113 रन से पीटा

पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के हाथों 113 रन से हार झेली। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया। न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती है, जबकि टीम इंडिया पहली बार घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज हारी है। 

पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 359 रनों का टारगेट रखा गया था, जिसके जवाब में टीम इंडिया 245 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर ने कुल 13 विकेट चटकाए। उन्होंने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 6 विकेट झटके।