IND vs NZ: डेरिल मिशेल ने अंपायर से कर दी Sarfaraz Khan की शिकायत, फिर रोहित को मांगनी पड़ी माफी! जानिए पूरा मामला
भारत और न्यूजीलैंड के आखिरी और तीसरा टेस्ट मैच आज से खेला जा रहा है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। तीसरे टेस्ट के पहले दिन की पहली पारी के दौरान उस वक्त तनाव बढ़ गया जब डेरिल मिशेल और रोहित शर्मा के बीच लंच से पहले आखिरी ओवर के दौरान गर्मागर्म बातचीत हुई।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के आखिरी और तीसरा टेस्ट मैच आज से खेला जा रहा है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। तीसरे टेस्ट के पहले दिन की पहली पारी के दौरान उस वक्त तनाव बढ़ गया, जब डेरिल मिशेल और रोहित शर्मा के बीच लंच से पहले आखिरी ओवर के दौरान गर्मागर्म बातचीत हुई।
यह मामला तब उठा जब मिशेल ने फॉरवर्ड शॉर्ट-लेग पर सरफराज खान को लेकर शिकायत अंपायर से की। इसके बाद रोहित को बीच में आना पड़ा और मामला उन्होंने शांत कराया।
IND vs NZ 3rd Test: सरफराज खान ने क्या किया? जो डेरिल मिशेल ने कर दी उनकी शिकायत
दरअसल, न्यूजीलैंड की टीम ने पहले सेशन के खेल तक तीन विकेट गंवा दिए थे। वॉशिंगटन सुंदर ने दो विकेट और आकाश दीप को पहले सत्र में एक सफलता मिली। इसके बाद कीवी टीम की तरफ से विल यंग के बल्ले से अर्धशतक निकला और उनका साथ डेरिल मिशेल दे रहे।डेरिल मिशेल ने मैच के बीच भारतीय खिलाड़ियों के बीच बातचीत को लेकर नाराज नजर आए। यह घटना 26वें ओवर की चौथी गेंद की है, जब भारत ने मिशेल पर दबाव बढ़ाने के लिए एक अतिरिक्त फील्डर को अंदर लाकर फील्ड को टाइट किया।
इस बीच, स्टंप्स के पीछे से ऋषभ पंत, रोहित शर्मा या सरफराज खान की बातचीत ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज को वानखेड़े स्टेडियम में परेशान किया। सरफराज खान लगातार बड़बड़ा रहे थे, जिसके बाद डेरिल ने अंपायर से उनकी शिकायत कर दी। इस मामले में बीच में रोहित कूदे और उन्होंने अंपायर को समझाया और फिर डेरिल से प्यार से बातचीत करते हुए मामले को शांत किया। सोशल मीडिया पर रोहित की अंपायर और मिशेल संग बातचीत की तस्वीर वायरल हो रही है।
सरफराज खान का एक वीडियो वायरल
इससे पहले जब वॉशिंगटन सुंदर ने जिस तरीके से रचिन रविंद्र को आउच किया। उसे देखकर सरफराज खान जोश में आ गए और उनके जश्न का वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इस दौरान रचिन के बल्ले से 5 रन ही निकले।
Sarfaraz Khan's constant chirping when batsmen take guard reeks of amateurish "gully cricket" behavior.
Sarfaraz can't do this without Rohit Sharma's backing. Rohit and co. are sore losers, unable to digest 2-0 trail to NZ. #INDvNZ #INDvsNZ https://t.co/zAwpQbKy3L pic.twitter.com/mmiqlu3e2Z
— Ykush_Tyagiᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠ (@Ykush_Tyagi) November 1, 2024
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) November 1, 2024