IND vs NZ Head To Head: सीरीज गंवाने के बाद भी भारतीय टीम का पलड़ा भारी, तीसरे टेस्ट में दमदार वापसी करेगी रोहित की सेना
IND vs NZ Head To Head भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत 1 नंवबर से होगी। पहले 2 टेस्ट हारकर भारतीय टीम सीरीज गंवा चुकी है। ऐसे में मुंबई में होने वाले आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी लाज बचाने उतरेगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद अब भारतीय टीम आखिरी टेस्ट में लाज बचाने उतरेगी। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट की शुरुआत दीवाली के अगले दिन यानी 1 नवंबर से होगी।
रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मुकाबले को जीतकर फैंस को दीवाली का तोहफा देना चाहेगी। टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ भले ही टेस्ट सीरीज हार गई हो पर अब भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में उनका पलड़ा भारी है। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि भारत के शेर आखिरी टेस्ट पर कब्जा जमा लेंगे।
A tough loss for #TeamIndia in Pune.
Scorecard ▶️ https://t.co/YVjSnKCtlI #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/PlU9iJpGih
— BCCI (@BCCI) October 26, 2024
हेड टू हेड पर एक नजर
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो टीम इंडिया कहीं ताकतवर नजर आती है। दोनों टीमों के बीच अब तक 64 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 22 मैच जीते हैं।न्यूजीलैंड को 15 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। साथ ही 27 टेस्ट मैच ड्रॉ भी रहे हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड टीम टेस्ट में 3 बार टकराई हैं। इस दौरान भारत ने 2 मैच जीते हैं। साथ ही न्यूजीलैंड टीम को 1 मैच में जीत मिली है।
भारत बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड
- कुल टेस्ट: 64
- भारत ने जीते: 22
- न्यूजीलैंड ने जीते: 15
- ड्रॉ रहे: 27
भारतीय जमीं पर आंकड़े
भारतीय जमीं पर टीम इंडिया और कीवी टीम के बीच अब तक 38 टेस्ट मैच खेले गए हैं। घरेलू मैदान पर भारतीय टीम ने 17 टेस्ट जीते हैं। दूसरी ओर न्यूजीलैंड टीम को सिर्फ 4 मुकाबलों में ही जीत नसीब हुई है। इस दौरान 17 टेस्ट ड्रॉ पर भी समाप्त हुए हैं।