Move to Jagran APP

IND vs NZ Head To Head: सीरीज गंवाने के बाद भी भारतीय टीम का पलड़ा भारी, तीसरे टेस्‍ट में दमदार वापसी करेगी रोहित की सेना

IND vs NZ Head To Head भारतीय क्रिकेट टीम और न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत 1 नंवबर से होगी। पहले 2 टेस्‍ट हारकर भारतीय टीम सीरीज गंवा चुकी है। ऐसे में मुंबई में होने वाले आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी लाज बचाने उतरेगी।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Thu, 31 Oct 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
क्‍लीन स्‍वीप से बचना चाहेगी रोहित शर्मा एंड कंपनी। इमेज- बीसीसीआई
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज गंवाने के बाद अब भारतीय टीम आखिरी टेस्‍ट में लाज बचाने उतरेगी। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरे टेस्‍ट की शुरुआत दीवाली के अगले दिन यानी 1 नवंबर से होगी।

रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मुकाबले को जीतकर फैंस को दीवाली का तोहफा देना चाहेगी। टीम इंडिया न्‍यूजीलैंड के खिलाफ भले ही टेस्‍ट सीरीज हार गई हो पर अब भी न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट में उनका पलड़ा भारी है। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि भारत के शेर आखिरी टेस्‍ट पर कब्‍जा जमा लेंगे।

हेड टू हेड पर एक नजर 

भारतीय क्रिकेट टीम और न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो टीम इंडिया कहीं ताकतवर नजर आती है। दोनों टीमों के बीच अब तक 64 टेस्‍ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 22 मैच जीते हैं।

न्‍यूजीलैंड को 15 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। साथ ही 27 टेस्‍ट मैच ड्रॉ भी रहे हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्‍यूजीलैंड टीम टेस्‍ट में 3 बार टकराई हैं। इस दौरान भारत ने 2 मैच जीते हैं। साथ ही न्‍यूजीलैंड टीम को 1 मैच में जीत मिली है।

भारत बनाम न्‍यूजीलैंड हेड टू हेड

  • कुल टेस्‍ट: 64
  • भारत ने जीते: 22
  • न्‍यूजीलैंड ने जीते: 15
  • ड्रॉ रहे: 27

भारतीय जमीं पर आंकड़े

भारतीय जमीं पर टीम इंडिया और कीवी टीम के बीच अब तक 38 टेस्‍ट मैच खेले गए हैं। घरेलू मैदान पर भारतीय टीम ने 17 टेस्‍ट जीते हैं। दूसरी ओर न्‍यूजीलैंड टीम को सिर्फ 4 मुकाबलों में ही जीत नसीब हुई है। इस दौरान 17 टेस्‍ट ड्रॉ पर भी समाप्‍त हुए हैं।

मुंबई में भारत-न्‍यूजीलैंड के टेस्‍ट आंकड़े

कुल टेस्‍ट: 3

भारत ने जीते: 2

न्‍यूजीलैंड ने जीता: 1

तीसरे टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

भारतीय स्‍क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्‍तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर।

न्‍यूजीलैंड स्‍क्वॉड

टॉम लैथम (कप्‍तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवीन्द्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, अजाज पटेल, विलियम ओरूर्के, केन विलियमसन, ईश सोढ़ी, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, मैट हेनरी।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: तीसरे टेस्‍ट के लिए फैंस को मिलेगी बड़ी सौगात! MCA बना रहा है खास प्‍लान