IND vs NZ: 'सत्ता' खोल मिचेल सैंटनर ने रचा इतिहास, दिग्गजों की लिस्ट में पहुंचे, पहली बार टेस्ट में किया ऐसा कारनामा
भारतीय क्रिकेट टीम को पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में निराश हाथ लगी। पूरी टीम 156 रनों पर ढेर हो गई। टीम इंडिया को सस्ते में ढेर करने में न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर का अहम रोल रहा जिन्होंने सात विकेट लिए। सैंटनर का ये प्रदर्शन ऐतिहासिक प्रदर्शन है जिसके आगे टीम इंडिया ढेर हो गई।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं कर सकी। न्यूजीलैंड के 259 रनों के जवाब में टीम इंडिया 156 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत के दिग्गज बल्लेबाज कीवी टीम के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके। इसमें सबसे बड़ा रोल निभाया बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर ने। सैंटनर ने ऐसा प्रदर्शन किया है जिसने उन्हें दिग्गजों की लिस्ट में खड़ा कर दिया है।
सैंटनर ने वही किया है जो इस टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के वॉशिंगटन सुंदर ने किया था। पहले दिन सुंदर ने सात विकेट लेकर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी थी। वहीं दूसरे दिन सैंटनर ने भी सात विकेट लेकर टीम इंडिया को हालत खराब कर दी।यह भी पढ़ें- Virat Kohli Dance: विराट कोहली के लटके-झटके, बल्ला हाथ में ले मैदान पर की कैटवॉक, Video देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल
सैंटनर ने 19.3 ओवरों में 53 रन देकर सात विकेट लिए। ये उनका टेस्ट करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस है। इस परफॉर्मेंस के बाद सैंटनर अपने देश के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं भारत में एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में सैंटनर के अलावा इस मैच में उनके जोड़ीदार एजाज पटेल, जॉन ब्रेसवेल, डेनियल विटोरी हेडली होवार्थ के नाम शामिल हैं। एजाज पटेल के नाम भारत में बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड है। उन्होंने साल 2021 में मुंबई में भारत के खिलाफ एक पारी में सभी 10 विकेट लिए थे।
Best bowling figures of Mitchell Santner in Test cricket. pic.twitter.com/Mxsn6J6Cx6
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 25, 2024