Move to Jagran APP

IND vs NZ ODI 2023: अपने घर में भारत का रिकॉर्ड रहा है बेमिसाल, जानें पहले ODI मैच से जुड़ी हर जानकारी यहां

IND vs NZ ODI 2023 भारतीय टीम और न्यूजीलैंड (IND vs NZ ODI Series 2023) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी को खेला जाना है। ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 17 Jan 2023 08:19 PM (IST)
Hero Image
IND vs NZ ODI 2023, Photo (design)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। IND vs NZ ODI 2023। भारतीय टीम और न्यूजीलैंड (IND vs NZ ODI Series 2023) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 18 जनवरी को खेला जाना है। ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

बता दें कि भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभालेंगे, जबकि न्यूजीलैंड की कमान टॉम लेथम (Tom Latham) के हाथों में होगी। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं इस सीरीज से जुड़ी हर एक जानकारी विस्तार से।

IND vs NZ ODI Series 2023: ODI में हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

दरअसल, भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2023) के बीच वनडे क्रिकेट में कुल 113 बार आमना-सामना हो चुका है, जिसमें भारत ने 55 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 50 मैच न्यूजीलैंड टीम ने जीते हैं। वहीं, साथ मुकाबलों का नतीजा नहीं निकल सका है और एक मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। न्यूजीलैंड टीम 34 सालों से भारतीय सरजमीं में वनडे सीरीज जीतने में नाकाम रही है। न्यूजीलैंड ने आखिरी बार भारत में वनडे सीरीज साल 2017-18 में खेली थी, जहां उसे 12 की करारी हार का सामना करना पड़ा था।

IND vs NZ ODI: जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल?

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st ODI) के बीच पहला वनडे मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, अगर बात करें पिच की तो बता दें कि बल्लेबाजों के लिए यह पिच काफी फायदेमंद रही है। इस पिच में कई हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले है। दूसरी ओर ये पिच स्पिनर्स के लिए भी कफी मददगार है।

मौसम की बात करें, तो बता दें कि मैच के दौरान बारिश होने की संभावना 10 प्रतिशत है। बुधवार को तापमान 31 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

IND vs NZ ODI: जानें कहां देख सकते है पहला ODI मैच?

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st ODI) के बीच पहला वनडे मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, जबकि मैच की लाइवस्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। यदि आप इस मैच का आनंद बिना किसी सब्सक्रिप्शन के लेना चाहते हैं तो डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इसका आनंद उठा सकते हैं। इसके अलावा इस मैच से जुड़ी खबरों के लिए आप दैनिक जागरण वेबसाइट पढ़ सकते हैं।

IND vs NZ ODI: जानें दोनों टीमों की स्क्वॉड:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन , विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, डग ब्रेसवेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर ।

यह भी पढ़े:

IND vs NZ 1st Odi Pitch Report: हैदराबाद की पिच से किसे मिलेगी मदद? मौसम का हाल कैसा होगा?

IND vs NZ 2023: क्या भारत में 34 साल के सूखे को खत्म कर पाएगा न्यूजीलैंड? आकंड़ों में जानें किसका पलड़ा भारी