Move to Jagran APP

IND vs NZ 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज में Virat Kohli के लिए काल साबित हो सकते हैं यह बॉलर्स

Virat Kohli IND vs NZ 2023 विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 5 शतक जड़े हैं लेकिन आंकडों के अनुसार न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी (Tim Southee) के आगे कोहली का बल्ला ज्यादा नहीं टिक पाया है।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 17 Jan 2023 05:53 PM (IST)
Hero Image
Virat Kohli IND vs NZ 2023 ODI Series (Photo-twitter)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Virat kohli, IND vs NZ ODI Series 2023: श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में दो शतकीय पारी खेलने के बाद अब स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की निगाहें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज पर बनी है। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 18 जनवरी 2023 से होगा।

वैसे तो विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 5 शतक जड़े हैं, लेकिन आंकडों के अनुसार न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी (Tim Southee) के आगे कोहली का बल्ला ज्यादा नहीं टिक पाया है। हालांकि इस सीरीज में टिम साउदी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में ऐसा माना जा रहा है कि दो स्पिनर्स कोहली के लिए घातक साबित हो सकते हैं।

IND vs NZ 2023: वनडे सीरीज में Virat Kohli को कीवी टीम के इन स्पिनर्स से हो सकता है खतरा

दरअसल, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस वक्त काफी शानदार फॉर्म में चल रहे है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में किंग कोहली ने दो शतकीय पारी खेलकर हर जगह सुर्खियां बटोर ली है। उनकी इस फॉर्म को देखते हुए सभी को उम्मीदें है कि कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अपना ये प्रदर्शन बरकरार रखते हुए नजर आएंगे। लेकिन ये कयास लगाया जा रहा है कि किंग कोहली को वनडे सीरीज में कीवी टीम के दो स्पिनर्स से खतरा हो सकता है।

सबसे पहले नंबर पर है ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) का नाम, जिन्होंने विराट कोहली को वनडे में कुल 3 बार आउट किया है। बता दें कि सोढ़ी और कोहली का वनडे में आमना- सामना 6 बार ही हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि सोढ़ी टिम साउदी की गैरमौजूदगी में कोहली के लिए काल साबित हो सकते हैं।

इसके अलावा मिचेल सेंटर (Mitchell Santner) भी कोहली के लिए खतरा साबित हो सकते है। उन्होंने एक ही बार अब तक कोहली को आउट किया है। वहीं वनडे में उन्होंने अब तक 90 मैचों में कुल 88 विकेट चटकाए है।

Tim Southee ने Virat Kohli को वनडे में कुल 6 बार किया है आउट

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच वनडे में 17 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें उन्होंने कोहली को छह बार आउट किया। साउदी ने अब तक वनडे मैचों में कुल 210 विकेट लिए हैं। न्यूजीलैंड के साउदी सबसे भरोसेमंद गेंदबाज है, जिनके आगे कोहली का बल्ला नहीं चल पाता है। लेकिन इस सीरीज में चोटिल होने के चलते बाहर है।

यह भी पढ़ें:

IND vs NZ Live Streaming: फ्री में देख सकते हैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे, अपनाएं यह तरीका

IND vs NZ ODI: न्यूजीलैंड सीरीज से पहले RRR स्टार Jr. NTR से मिले भारतीय खिलाड़ी, पत्नी संग नजर आए सूर्या