Move to Jagran APP

IND vs NZ ODI: पंत को क्यों ढो रही टीम इंडिया, फैंस ने मीम्स बनाकर पूछे BCCI से सवाल

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत का व्हाइट-बॉल क्रिकेट में खराब फॉर्म जारी है। उन्होंने पहले वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और खराब शुरूआत की। ऐसे में फैन्स और एक्सपर्ट्स अब पंत को बार-बार चांस देने पर अपना सब्र खो रहे हैं।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Fri, 25 Nov 2022 11:31 AM (IST)
Hero Image
व्हाइट-बॉल क्रिकेट में रिषभ पंत की खराब बल्लेबाजी जारी। फाइल फोटो
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का शुक्रवार को पहले मैच खेला गया।भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 306 रन का स्कोर बनाया है। भारत की तरफ से कप्तान शिखर धवन, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं न्यूजीलैंड ने तीन विकेट खोकर यह जीत हासिल कर ली।

वहीं संजू सैमसन और वॉशिंगटन सुंदर ने छोटी मगर उपयोगी पारी खेली। शानदार फार्म में चल रहे सूर्यकुमार 4 रन बनाकर आउट हो गए। एक बार फिर रिषभ पंत ने टीम को निराश किया। रिषभ 23 गेंद पर 15 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार बने।

रिषभ पंत की खराब बल्लेबाजी जारी

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत का व्हाइट-बॉल क्रिकेट में खराब फॉर्म जारी है। उन्होंने पहले वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और खराब शुरूआत की। ऐसे में फैन्स और एक्सपर्ट्स अब पंत को बार-बार चांस देने पर अपना सब्र खो रहे हैं। सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर करते हुए फैंस सवाल करने लगे है “कितने चांस और?”

संजू सैमसन को ज्यादा मौके देने की उठी मांग

पंत ने साल 2022 में 10 एकदिवसीय मैच खेले हैं। इस दौरान 25 वर्षीय इस खिलाड़ी ने केवल तीन अर्धशतक के साथ कुल 213 रन बनाए हैं। जबकि इंग्लैंड खिलाफ टेस्ट में शतक लगाया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में रिषभ पंत को एक ठोस शुरुआत मिली थी, लेकिन वह उसका लाभ उठाने से चूक गए।

वहीं फैंस अब संजू सैमसन को ज्यादा से ज्यादा मौके देने की मांग कर रहे हैं। सैमसन ने इस मैच में श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 77 गेंद पर 94 रन की पार्टनरशिप की। आउट होने से पहले संजू सैमसन ने 38 गेंद पर 36 रन की पारी खेली।

यह भी पढ़ें- आर अश्विन ने हार्दिक की कर दी धौनी से तुलना, कहा- थाला की ही तरह सोचते हैं पांड्या

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: अर्शदीप और उमरान मलिक ने वनडे में किया डेब्यू, साथी खिलाड़ियों ने कहा, कैमरा इधर है