IND vs NZ ODI: वनडे में हार्दिक के बिना शिखर धवन के नेतृत्व में उतरेगी टीम इंडिया, जानें पूरा शेड्यूल
IND vs NZ ODI टी20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया अब वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड से दो-दो हाथ करेगी। 3 मैचों की सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर को ऑकलैंड में खेला जाएगा। आइए जानते हैं कब-कब होंगे मैच।
By Jagran NewsEdited By: Sameer ThakurUpdated: Wed, 23 Nov 2022 09:48 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली है। इस जीत के बाद टीम इंडिया का अगला लक्ष्य वनडे सीरीज है, जिसकी कमान अनुभवी शिखर धवन के पास है। अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले अब टीम इंडिया के लिए हर मैच जरूरी होगा क्योंकि इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के पास है और टीम इंडिया के पास इस ट्रॉफी को जीतने का बेहतरीन मौका है।
शिखर धवन के नेतृत्व में टीम इंडिया
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में वनडे टीम की कमान शिखर धवन के पास है। 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि इस सीरीजी का समापन 30 नवंबर को हो जाएगा।
वनडे मैच का शेड्यूलपहला वनडे- 25 नवंबर, इडेन पार्क ऑकलैंड
दूसरा वनडे- 27 नवबर, सेडॉन पार्क हैमिल्टनतीसरा वनडे- 30 नवंबर, हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च,वनडे मैच की बात करें तो भारतीय समयनुसार ये सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएंगे।