IND vs NZ 3rd Test Pitch: बैटर्स या बॉलर्स? किसके हक में होगी वानखेड़े की पिच, टॉस निभाएगा अहम रोल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले की शुरुआत 1 नंवबर से होगा। पहले दो टेस्ट मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। कीवी टीम टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। अब मुंबई में होने वाले आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम के पास अपनी लाज बचाने का एक आखिरी मौका है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs New Zealand 3rd Test Pitch: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट 1 नवंबर से खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम ने बेंगलुरु टेस्ट के बाद पुणे टेस्ट में भी टीम इंडिया को मात दी। 12 साल में पहली बार ऐसा रहा जब भारतीय टीम को अपने घर पर टेस्ट सीरीज हारनी पड़ी।
अब तीसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करने और अपनी लाज बचाने के लिए टीम इंडिया कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेगी। तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना है। आइए जानते है वानखेड़े की पिच का क्या हाल रहेगा?
IND vs NZ 3rd Test: कैसा खेलेगी वानखेड़े स्टेडियम की पिच? (Wankhede Stadium Pitch)
मुंबई के वानखड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां पर बैटर्स को बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हुए देखा जाता हैं। छोटा ग्राउंड होने की वजह से यहां जमकर चौके-छक्कों क बौछार देखने को मिलती हैं। यहां की पिच लाल मिट्टी से बनी है, जिस पर बाउंस अच्छा होता है। मैच के पहले दिन स्पिनर्स को विकेट लेने में संघर्ष करना पड़ सकता है और टॉस जीतने वाला कप्तान शायद पहले बैटिंग का फैसला कर सकता है।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd Test Playing 11: Rishabh Pant की जगह लेंगे केएल राहुल! एक और दिग्गज का कट सकता पत्ता
IND Vs NZ: वानखेड़े में टेस्ट के आंकड़े (Wankhede Stadium Test Stats)
वानखेड़े स्टेडियम में 1975 से लेकर 2021 तक कुल 26 टेस्ट मैच खेले गए है, जिसमें 7 मैच ड्रॉ रहे। पहले टॉस जीतने वाली टीम ने 26 मैचों में से 12 मैच में जीत हासिल की है, जबकि 7 टीमों के हाथ निराशा लगी। वहीं, बाद में खेलने वाली टीम ने 26 में से 7 मैच जीते हैं, जबकि 12 मैच में हार झेली है।
IND vs NZ Head to Head Record: वानखेड़े स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
- 1976- IND Vs NZ- 162 रन से भारत ने जीता टेस्ट मैच
- 1988- IND Vs NZ- 136 रन से भारत ने हारा टेस्ट मैच
- 2021- IND vs NZ- 372 रन से भारत ने जीता टेस्ट मैच
India vs New Zealand: वानखेड़े स्टेडियम के टेस्ट रिकॉर्ड
- सबसे ज्यादा टोटल- भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 2016- 631 रन
- सबसे कम टोटल- न्यूजीलैंड बनाम भारत के बीच 2021- 62 रन
- सबसे बड़े अंतर से जीत- भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच 2013- एक पारी और 216 रन से जीत
- सबसे कम अंतर से जीत- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 2004- 13 रन से जीत
- सबसे ज्यादा रन (भारत)- सुनील गावस्कर- 1122 रन
- सबसे ज्यादा विकेट (भारत)-आर अश्विन- 38 विकेट