IND Vs NZ 3rd Test: दूसरे दिन समय से पहले क्यों लंच ब्रेक पर गए सभी खिलाड़ी? मैच को बीच में रोकने की वजह आई सामने
India vs New Zealand Test मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में कीवी टीम ने दूसरी पारी में 171/9 रन बना लिए हैं। भारत पर कीवी टीम के पास 143 रन की लीड है। रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने दूसरे दिन 4 और 3 विकेट क्रमश लिए और भारत की मैच में वापसी कराई।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम ने 143 रन की लीड हासिल कर ली है। स्टंप्स तक कीवी टीम ने दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 171 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा ने चार विकेट, जबकि आर अश्विन को तीन विकेट मिले। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 263 रन बनाए, जिस वजह से टीम को 28 रन की लीड मिली।
न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने पांच विकेट चटकाए। दूसरे दिन के खेल के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से मैच को रोकना पड़ा और लंच ब्रेक समय से पहले करने का फैसला लिया गया। आइए जानते हैं क्यों दूसरे दिन के खेल के दौरान समय से पहले लंच ब्रेक हुआ?
Ind vs Nz 3rd Test: दूसरे दिन बीच में क्यों रोकना पड़ा मैच?
दरअसल, दिन की शुरुआत ऋषभ पंत ने शानदार अंदाज में की। उन्होंने पहले ओवर में एजाज पटेल की धुनाई की और 3 चौके जमाए। पारी के 43वें ओवर के दौरान मैच को रोकना पड़ा। स्पाइडर कैमरे की वजह से मैच को रोकना पड़ा। स्पाइडर कैमरा टैक्निकल खराबी की वजह से मैदान के एक कोने में जाकर रुक गया था। इसके बाद समय से पहले लंच पर जाने का फैसला लिया गया।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd Test Day 2: अश्विन-जडेजा ने भारत की मुठ्ठी में कराया मैच! दूसरे दिन गिरे कुल 15 विकेट; 'कीवियों' का हाल बेहाल
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के पास 143 रन की बढ़त
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत खराब रही। टॉम लैथम एक रन बनाकर आकाश दीप की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने डेवोन कॉन्वे को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया। कॉन्वे के बाद रचिन रविद्र 4 रन बनाकर आउट हुए।
डेरिल मिचेल और विल यंग के बीच 50 रन की साझेदारी बनी और उनकी पार्टनरशिप का अंत जडेजा ने किया, जिन्होंने मिचेल को अश्विन के हाथों कैच आउट किया। फिर जडेजा ने टॉम ब्लेंडेल को बोल्ड किया। 100 रन के स्कोर पर कीवी टीम के पांच विकेट गिर चुके थे। अश्विन ने टॉम ब्लंडेल को चलता किया। जडेजा ने ईश और विल यंग को अपना शिकार बनाया। दूसरे दिन की आखिरी गेंद पर जडेजा ने मैट हेनरी को बोल्ड किया।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd Test: विराट कोहली का बैट साबित हुआ 'पनौती'! बिना गेंद खेले ही रन आउट हुआ बल्लेबाज
#IndvNZ Play has been halted here..
Because the spidercam which came down is not going up due to technical issues..
Lunch has been taken...
The demerit of having such a camera.. It can also halt the game..
On the other hand, it gives great visuals as well..
INDIA 195-5 pic.twitter.com/Wn23cmCFmR
— Anurag Sinha (@anuragsinha1992) November 2, 2024