Move to Jagran APP

World Cup 2023 Video: रोहित ने Kohli को लगाया गले, अश्विन ने चूमा Shami का हाथ; ड्रेसिंग रूम में पहुंचा यह स्पेशल मेहमान, देखें जश्न का वायरल वीडियो

Team India Celebration Video लगन मेहनत और काबिलियत के दम पर भारतीय टीम ने यह साबित कर दिखाया कि वह विश्व कप 2023 के फाइनल मैच खेलने की असली हकदार है। विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड से न सिर्फ 4 साल पुराना बदला लिया बल्कि अपनी क्षमता का नजारा पूरी दुनिया को भी दिखा दिया।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Thu, 16 Nov 2023 04:54 PM (IST)
Hero Image
World Cup 2023 Final: सेमीफाइनल में जीतने के बाद खिलाड़ियों ने ऐसे मनाया जीत का जश्न
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Team India Celebration Video: लगन, मेहनत और काबिलियत के दम पर भारतीय टीम ने यह साबित कर दिखाया कि वह विश्व कप 2023 के फाइनल मैच खेलने की असली हकदार है। विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड से न सिर्फ 4 साल पुराना बदला लिया, बल्कि अपनी क्षमता का नजारा पूरी दुनिया को भी दिखा दिया।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही चौथी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम इंडिया साल 1983, 2003 और 2011 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी।

भारत की जीत के बाद पूरा देश जश्न में डूबा और देर रात लोगों ने पटाखे जलाकर भारत की जीत की खुशी जाहिर की। इस जीत के बाद बीसीसीआई ने भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी खिलाड़ी एक दूसरे के गले लगकर एक-दूसरे का हौसला बढ़ा रहे हैं।

World Cup 2023 Final: सेमीफाइनल में जीतने के बाद खिलाड़ियों ने ऐसे मनाया जीत का जश्न

दरअसल, विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार परफॉर्म किया। भारत का टॉप आर्डर बेहतरीन रहा। रोहित-गिल की शुरुआत के बाद विराट कोहली और श्रेयस ने बल्ले से कमाल कर दिखाया। दोनों ही बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली और न्यूजीलैंड के सामने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 397 रनों का लक्ष्य रखा।

इसके जवाब में न्यूजीलैंड पर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अकेले ही भारी पड़ गए। उन्होंने 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट लिए और पूरा मैच पलट दिया।

मैच में मिली जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में भारतीय प्लेयर्स शानदार अंदाज में जश्न मनाते हुए नजर आए। विराट कोहली को कप्तान रोहित शर्मा और कई खिलाड़ियों ने गले लगाकर बधाई दी। वहीं, वीडियो में देखा जा सकता है कि आर अश्विन शमी के हाथों को चूम रहे हैं।

साथ ही स्टैंड्स से भारतीय प्लेयर्स को सपोर्ट करने के बाद युजवेंद्र चहल भी ड्रेसिंग रूम में नजर आए। चहल ने बुमराह और कोहली को गले लगाया। इस वीडियो के अंत में फैंस रोहित-रोहित के नारे लगाते हुए भी नजर आए।