Move to Jagran APP

IND vs NZ: Virat Kohli 8 साल बाद नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे और हुए फ्लॉप, रोहित-गंभीर को भारी न पड़ जाए अपनी ये गलती!

Virat Kohli Batting at Number 3 भारतीय टीम के स्टार बैटर विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए। कोहली को नंबर-3 पर भेजने के फैसले से फैंस काफी नाराज हुए क्योंकि किंग कोहली 9 गेंदों का सामना करते हुए डक पर आउट हुए। कोहली नंबर-3 पर खास रन नहीं बना सकते इसके बावजूद उन्हें नंबर-3 पर उतारना गलत रहा।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 17 Oct 2024 11:25 AM (IST)
Hero Image
Virat Kohli को क्यों नंबर-3 पर खेलने को भेजा? फैंस लगातार उठा रहे सवाल
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli Duck: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए भारत ने पहली पारी में 10 रन के स्कोर तक 3 विकेट गंवा दिए। रोहित शर्मा महज 2 रन पर आउट हुए। वहीं, नंबर-3 पर बैटिंग करने विराट कोहली उतरे।

किंग कोहली 8 साल बाद टेस्ट में नंबर-3 पर बैटिंग करने आए और उनसे जहां फैंस को उम्मीद थी कि वह बड़ी पारी खेलेंगे, तो वहां वह फैंस का दिल तोड़ते हुए नजर आए। शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में विराट कोहली नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे और इस दौरान वह बल्ले से फ्लॉप रहे। कोहली 9 गेंद का सामना करते हुए शून्य पर आउट हुए, लेकिन नंबर-3 पर बैटिंग करने के फैसले को लेकर फैंस लगातार सवाल उठा रहे हैं।

Virat Kohli को क्यों नंबर-3 पर खेलने को भेजा? फैंस लगातार उठा रहे सवाल

दरअसल, भारतीय टीम के स्टार बैटर विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए। कोहली को नंबर-3 पर भेजने के फैसले से फैंस इसलिए नाराज हो रहे है, क्योंकि अभी तक कोहली नंबर-3 पर ज्यादा रन नहीं बना सके है।

कोहली के नाम अभी तक 116 टेस्ट मैचों में 8947 रन दर्ज हैं। उन्होंने आखिरी बार 2016 में भारत के लिए नंबर 3 पर बैटिंग की थी। आठ साल में नंबर 3 बल्लेबाज के रूप में अपनी पहली पारी में कोहली कुछ खास करने की बजाय फ्लॉप रहे।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli, IND vs NZ: खाता खोले बिना आउट होकर कोहली ने फैंस को किया निराश, लेकिन तोड़ डाला MS Dhoni का 'विराट' रिकॉर्ड

विलियम ओ'रूर्के ने उन्हें डक पर आउट किया। ग्लेन फिलिप्स ने अपना कैच पूरा करने के लिए मैदान पर जबरदस्त प्रयास किया। बता दें कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के चौथे प्रमुख रन स्कोरर हैं, लेकिन टेस्ट में नंबर 3 बल्लेबाज के रूप में सात पारियों में उनके नाम पर केवल 97 रन हैं।

टेस्ट में भारत के लिए नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए पहली पारी में कोहली ने अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ (15-19 नवंबर, 2012) 21 गेंदों में नाबाद 14 रन बनाए थे।

इसके बाद उन्होंने मार्च 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली टेस्ट की दूसरी पारी में नंबर 3 बल्लेबाज के रूप में खेला और 61 गेंदों में छह चौकों की मदद से 34 रन बनाए।

अगली दो पारियों में वह 1 और 41 रन पर आउट हो गए। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का नंबर 3 टेस्ट बल्लेबाज (22-24 मार्च, 2013)। अपने आखिरी टेस्ट में नंबर-3 पर कोहली ने ग्रोस आइलेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ (9-13 अगस्त, 2016) 3 और 4 रन बनाए।

विराट कोहली का नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए टेस्ट रिकॉर्ड (Virat Kohli Record as Batting at No. 3)

रन बॉल विरोधी टीम वेन्यू साल
14* 21 इंग्लैंड अहमदाबाद 2012
34 61 ऑस्ट्रेलिया मोहाली 2013
1 8 ऑस्ट्रेलिया दिल्ली 2013
41 60 ऑस्ट्रलिया दिल्ली 2013
3 8 वेस्टइंडीज ग्रॉस स्लेट 2016
4 17 वेस्टइंडीज ग्रॉस स्लेट 2016
0 9 न्यूजीलैंड बेंगलुरु 2024