IND vs NZ: 'यह सपना लगता है'... 50वें वनडे शतक को लेकर बात करते हुए नम हुईं Virat Kohli की आंखें; Sachin को लेकर कही दिल की बात
कोहली ने आज अपनी नजरों में दुनिया जीत ली है कदमों में सारा जहां है और हो भी क्यों ना। विराट के बल्ले से निकले वनडे क्रिकेट में 50वें शतक पर खुद स्टैंड्स में खड़े होकर सचिन तेंदुलकर ने तालियां बजाईं। अपने आइडल के सामने वर्ल्ड क्रिकेट पर छा जाने की खुशी कोहली के चमकते हुए चेहरे पर साफतौर पर नजर भी आई।
50वें शतक के बाद क्या बोले कोहली?
विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 50वां शतक जमाने के बाद कहा, "मैंने कोलकाता में ही कहा था, द ग्रेट मैन (सचिन तेंदुलकर) ने मुझे बस अभी बधाई दी है। यह सब किसी सपने जैसा लगता है। मैं खुश हूं कि यह सबकुछ सच है। यह मेरे लिए अद्भुत है, क्योंकि इस बड़े मैच में मेरे हीरो सचिन तेंदुलकर और मेरी वाइफ अनुष्का यहां पर मौजूद थीं। मैं इस फीलिंग को शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं।"
𝙈𝙊𝙉𝙐𝙈𝙀𝙉𝙏𝘼𝙇! 🫡🫡
Virat Kohli surpasses the legendary Sachin Tendulkar and now has the most centuries in Men's ODIs 👏👏#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ | @imVkohli pic.twitter.com/230u7JAxcJ
— BCCI (@BCCI) November 15, 2023
किंग कोहली ने आगे कहा, "आज भी एक बड़ा गेम था, मुझे वही रोल प्ले करना था, जो मैं टूर्नामेंट में करता चला आया हूं, ताकि बाकी बल्लेबाज खुलकर खेल सकें। मैं काफी खुश हूं कि सबकुछ एकसाथ हुआ और हम बोर्ड पर शानदार टोटल लगाने में सफल रहे। मेरे लिए सबसे जरूरी टीम को जीत दिलाना है और उसके लिए चाहे जो करना पड़ा मैं करने को तैयार हूं।"