Move to Jagran APP

IND vs NZ: क्या मुंबई टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को दिया जाएगा आराम? असिस्टेंट कोच ने कर दिया खुलासा

भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर ने इस बात का खुलासा किया है कि क्या टीम जसप्रीत बुमराह को उनके कार्यभार प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए आराम देगी। हालांकि नायर ने कहा कि बुमराह ने पर्याप्त गेंदबाजी नहीं की है जिससे उनके तीसरे टेस्ट में खेलने की संभावना का संकेत मिलता है। फिर उम्मीद जताई जा रही है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए उन्हें आराम दिया जा सकता है।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 30 Oct 2024 05:41 PM (IST)
Hero Image
जसप्रीत बुमराह को मुंबई टेस्ट मैच के लिए दिया जा सकता है आराम। फोटो- BCCI
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आखिरी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने की बात चल रही है। हालांकि, टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने कहा कि जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है, लेकिन उन्होंने पर्याप्त गेंदबाजी नहीं की है। इसलिए उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। भारत 0-2 से पिछड़ा हुआ है।

टीम इंडिया के सहायक कोच अभिषेक नायर ने शुक्रवार 1 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता के बारे में बात की। भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज बुमराह के कार्यभार पर प्रबंधन द्वारा जोर दिया जा रहा है। 30 वर्षीय बुमराह काफी लंबे ब्रेक के बाद भारत के घरेलू टेस्ट सत्र के लिए लौटे हैं और तब से लगातार गेंदबाजी कर रहे हैं।

बुमराह टीम के लिए जरूरी

बुमराह ने सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया था और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में सीम गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई भी की थी। नायर ने सुझाव दिया कि बुमराह ने बहुत अधिक गेंदबाजी नहीं की है और गेंदबाजी करने में सक्षम होने के लिए उन्हें पर्याप्त आराम मिला है। नायर ने सीरीज के आखिरी मैच में बुमराह की उपलब्धता के बारे में बात की।

नहीं दिया जाएगा आराम

नायर ने कहा, उन्होंने (बुमराह) बहुत ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है। उन्हें पर्याप्त आराम मिला है। वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और कार्यभार हमेशा हमारे दिमाग में रहता है। वानखेडे़ में सुबह के सत्र में स्विंग और सीम होगी। तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हर सप्ताह महत्वपूर्ण है, हर दिन महत्वपूर्ण है। डब्ल्यूटीसी फाइनल के बारे में सोचने में हमारी सोच संकीर्ण नहीं है। हम इस मैच पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।

बॉर्डर-गावस्कर पर ध्यान

यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम सभी महत्वपूर्ण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज की अगुवाई में उनके कार्यभार का प्रबंधन कैसे करेगी। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी और बुमराह मेहमानों के लिए महत्वपूर्ण होंगे, खासकर मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में। ऐसे में देखना दिलचस्प हो कि तीसरे टेस्ट में बुमराह को आराम दिया जाएगा या फिर नहीं।

यह भी पढ़ें- ICC Test Rankings: कगिसो रबाडा ने बुमराह से छीना नंबर-1 गेंदबाज का टैग, टेस्ट रैंकिंग में कोहली-पंत टॉप-10 से बाहर

यह भी पढे़ं- IND vs NZ 3rd Test Live Streaming: फ्री में कब, कहां और कैसे देख सकते हैं भारत-न्यूजीलैंड का तीसरा टेस्ट, पढ़िए डिटेल्स