Move to Jagran APP

IND vs PAK: अगर बारिश के कारण आज नहीं हुआ भारत-पाक मैच तो क्‍या होगा? यहां जानें पूरा अपडेट

एशिया कप 2023 में भारत-पाक के सुपर-4 मुकाबले में बारिश ने दखल दे दिया। मैच से पहले काफी समय से ये आशंका जताई जा रही थी कि कोलंबो में मैच के दौरान बारिश होगी और ये सही सबाति हुआ। भारत-पाक मैच में टॉस गंवाने के बाद भारतीय टीम ने 24.1 ओवर तक 147/2 रन बना लिए हैं। विराट कोहली (8) और केएल राहुल (17) रन बनाकर नाबाद थे।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sun, 10 Sep 2023 08:10 PM (IST)
Hero Image
IND vs PAK Match: अगर बारिश की वजह से मैच नहीं हुआ तो क्या होगा?
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 में भारत-पाक के सुपर-4 मुकाबले में बारिश ने दखल दे दिया। मैच से पहले काफी समय से ये आशंका जताई जा रही थी कि कोलंबो में मैच के दौरान बारिश होगी और ये सही सबाति हुआ।

भारत-पाक मैच में टॉस गंवाने के बाद भारतीय टीम ने 24.1 ओवर तक 147/2 रन बना लिए हैं। विराट कोहली (8) और केएल राहुल (17) रन बनाकर नाबाद थे।

ऐसे में बारिश ने दस्तक दी और मैच को रोक दिया गया है। हालांकि, कोलंबो में बारिश तो रुक गई है, लेकिन आउटफील्ड गीली होने के कारण मैच में देरी हो रही है। फैंस के मन में ये सवाल है कि मैच खेला जाएगा या नहीं या फिर अगर आउटफील्ड गीली ही रही तो फिर हाई-वोल्टेज मुकाबले का क्या होगा?

IND vs PAK Match: अगर बारिश की वजह से मैच नहीं हुआ तो क्या होगा?

दरअसल, भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश की वजह से मैच रोका गया। मैच में टॉस हारने के बाद भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और कप्तान रोहित शर्मा-शुभमन गिल की जोड़ी ने तूफानी अंदाज में बैटिंग कर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई। हालांकि, 25वें ओवर की पहली गेंद के बाद कोलंबो में बारिश ने एंट्री की और मैच रोक दिया गया।

बता दें कि पहले से ही कोलंबो में बारिश की आशंका दी, इसकी वजह से मैच के लिए रिजर्व-डे का ऐलान किया गया था। ऐसे में कोलंबो में बारिश तो रुक गई है, लेकिन आउटफील्ड गीली है।

ये भी पढ़ें:132 दिन बाद क्रिकेट एक्‍शन में लौटकर KL Rahul का बड़ा धमाका, दिग्गज भारतीय बल्लेबाज के क्‍लब में मारी एंट्री

अगर बारिश जारी रही तो इस मैच को 20 ओवर का कर दिया गया तो पाकिस्तान को 20 ओवर में 181 रन का लक्ष्य मिलेगा। ओवर्स में कटौती इस प्रकार होगी।

21 ओवर में 187 रन

22 ओवर में 194 रन

23 ओवर में 200 रन

24 ओवर में 206 रन

वहीं, अगर आज मैच नहीं हुआ तो ये मैच कल यानी 11 सितंबर को खेला जाएगा। कल वहीं से दोबारा मैच (IND vs PAK) शुरू होगा जहां से रोका गया। हालांकि, एसीसी की पूरी कोशिश रहेगी कि इस मैच का नतीजा निकले।

ये भी पढ़ें:

उम्र में अपने से बड़ी लड़की पर दिल हार बैठे Ishan Kishan! GF की खूबसूरती के आगे बॉलीवुड का ग्लैमर भी है फीका