IND vs PAK: न्यूयॉर्क में हुई चहल टीवी की वापसी, भारतीय प्लेयर्स ने खोले कई चौंकाने वाले राज
अक्षर पटेल 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए इस पर उन्होंने अपनी प्लानिंग को लेकर कहा योजना बनाने का मौका ही नहीं था। जब मैं बल्लेबाजी करने गया था तो हमारे कप्तान साहब बल्लेबाजी कर रहे थे। वह मुझसे क्रिकेट के बारे में बात ही नहीं कर रहे थे बस मस्ती मजाक कर रहे थे। उन्हें पता था कि इससे मुझे बैटिंग करने में आसानी होगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूयॉर्क में आखिरकार चहल टीवी की वापसी हो चुकी है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद युजवेंद्र चहल ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, ऑलराउंडर अक्षर पटेल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से बातचीत की।
इस बातचीत को चहल टीवी पर शेयर किया गया है। मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 रन से मात दी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 119 रन पर ढेर हो गई थी। जवाब में पाकिस्तान टीम 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन ही बना पाई थी।
4 नंबर पर आए अक्षर
अक्षर पटेल 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, इस पर उन्होंने अपनी प्लानिंग को लेकर कहा, योजना बनाने का मौका ही नहीं था। जब मैं बल्लेबाजी करने गया था तो हमारे कप्तान साहब बल्लेबाजी कर रहे थे। वह मुझसे क्रिकेट के बारे में बात ही नहीं कर रहे थे, बस मस्ती मजाक कर रहे थे। उन्हें पता था कि इससे मुझे बैटिंग करने में आसानी होगी। वह हर गेंद के बाद मुझे कुछ ना कुछ बता रहे थे।इमाद वसीम के 16वें ओवर को लेकर अक्षर ने कहा कि मेरा प्लान बस यही था कि गेंद उनकी रेंज में नहीं देनी है। मिडविकेट की ओर हवा चल रही है तो उस तरफ छक्का नहीं खाना है। रोहित भाई से मेरी बात हुई कि मैं कट पर बॉल करता हूं।
ये भी पढ़ें: SA vs BAN: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को लो स्कोरिंग मैच में हराकर किया शर्मसार, टीम इंडिया का तोड़ डाला बड़ा रिकॉर्ड𝗖𝗵𝗮𝗵𝗮𝗹 𝗧𝗩 📺 𝗻𝗼𝘄 𝗮𝗶𝗿𝗶𝗻𝗴 𝗶𝗻 𝗡𝗲𝘄 𝗬𝗼𝗿𝗸! 🗽@yuzi_chahal's chat post #TeamIndia's memorable New York victory is filled with match-winners 👌👌 - By @RajalArora
WATCH 🎥 🔽 #T20WorldCup | #INDvPAK
— BCCI (@BCCI) June 11, 2024
पंत ने की तूफानी बल्लेबाजी
पंत ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा, मेरे दिमाग में ज्यादा कुछ चल नहीं रहा था। मेरी कोशिश थी कि चीजों को जितना सिंपल हो सके रखा जाए। भारत पाकिस्तान का मैच था तो दबाव था ही। अक्षर पटेल जब मैदान पर आए तो मेरे लिए बल्लेबाजी आसान होगी। मेरे लिए सारे कैच ही फेवरेट हैं। आज सिराज ने भी काफी अच्छी फील्डिंग की। वहीं सिराज ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा कि मैं नेट्स में काफी अभ्यास करता हूं। मेरी 7 रन की पारी काफी अहम साबति हुई। गेंदबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने ज्यादा ट्राई करने की कोशिश नहीं की।
ये भी पढ़ें: SA vs BAN: ICC के एक अजीबोगरीब नियम ने डुबो दी बांग्लादेश की नैया; अंपायर ने क्यों नहीं दिए Leg bye के चार रन? समझिए पूरा माजरा