IND vs PAK: BCCI के गले की हड्डी बना महामुकाबला, बदलना पड़ा था वेन्यू; भारत-पाकिस्तान मैच के वो विवाद जिन्होंने मचा दिया तहलका
बात साल 2016 की है। इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होना था। 19 मार्च को भारत और पाकिस्तान का मैच था। ये मैच धर्मशाला में था। उस समय बीसीसीआई के अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर थे। उन्होंने ही धर्मशाला में बेहद खूबसूरत स्टेडियम बनवाया है। लेकिन इस मैच को लेकर विवाद हो गया। स्थानीय लोगों ने इस मैच का विरोध किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान का मैच जब भी होता है, पूरा क्रिकेट जगत इस पर नजरें जमा के बैठ जाता है। ये दोनों टीमें अब सिर्फ वनडे, टी20 वर्ल्ड कप या फिर एशिया कप में आमने-सामने होती हैं। लेकिन जब भी टकराती हैं विवादों की गुंजाइश रहती है। इस साल नौ जून को दोनों टीमों का सामना टी20 वर्ल्ड कप में है। इससे पहले भी टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें भिड़ी हैं और विवाद भी हुए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण 2007 में खेला गया था। इस वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच ही हुआ था जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। इसके बाद भी दोनों टीमें भिड़ीं और कुछ मौके पर विवाद हुए। कुछ विवाद काफी बड़े बने। हम आज आपको भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में हुए बड़े विवादों के बारे में बताने जा रहे हैं।
बदलना पड़ा वेन्यू
बात साल 2016 की है। इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होना था। 19 मार्च को भारत और पाकिस्तान का मैच था। ये मैच धर्मशाला में था। उस समय बीसीसीआई के अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर थे। उन्होंने ही धर्मशाला में बेहद खूबसूरत स्टेडियम बनवाया है। लेकिन इस मैच को लेकर विवाद हो गया। स्थानीय लोगों ने इस मैच का विरोध किया। वह नहीं चाहते थे कि पाकिस्तान की टीम वहां मैच खेले।इन लोगों के विरोध का कारण था कुछ दिन पहले भारत के पठानकोट में हुआ आतंकी हमला। स्थानीय लोगों का कहना था कि पाठनकोट में जो भारतीय सैनिक शहीद हुए हैं उनमें से कुछ उनके यहां से हैं और इस आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ है इसलिए वह लोग पाकिस्तान के खिलाड़ियों को मैच खेलने नहीं देंगे।इसमें आईसीसी ने भी दखल दिया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी। बीसीसीआई पहले तो मैच को शांतिपूर्ण ढंग से कराने की बात कह रहा था, लेकिन माहौल बदलता देख उसने वेन्यू बदल दिया और फिर कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ये मैच हुआ जिसमें भारत को जीत मिली।
अफरीदी के विवाद से पाकिस्तान में बवाल
पाकिस्तान टीम का 2016 टी20 वर्ल्ड कप को लेकर विरोध हो रहा था। इस बीच शाहिद अफरीदी, जो उस समय पाकिस्तान टीम के कप्तान थे, उन्होंने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि भारत में पाकिस्तान के लोगों को ज्यादा प्यार मिलता है। अफरीदी का बयान जैसे ही वायरल हुआ पाकिस्तान में बवाल मच गया था और लोग अफरीदी की जमकर आलोचना कर रहे थे।