IND vs PAK Head To Head: एक बार फिर पाकिस्तान को रौंदने के लिए तैयार भारतीय टीम, आंकड़े देख बाबर भी मान लेंगे हार!
अपना पहला मैच हार चुकी बाबर आजम की सेना अब टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी। हालांकि मैन इन ग्रीन के लिए वापसी करना इतना भी आसान नहीं रहने वाला है। दोनों ही टीमों के हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो बाबर आजम की टीम हार मान लेगी। टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का अब तक 7 बार आमना-सामना हुआ है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 के 19वें मुकाबले में रविवार को भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान क्रिकेट टीम से होगा। दोनों ही टीमें न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टकराएंगी। इससे पहले भारत और पाकिस्तान आखिरी बार वनडे विश्व कप 2023 में भिड़े थे। टूर्नामेंट में भारतीय टीम जहां अपना पहला मैच जीत चुकी है तो वहीं पाकिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा है। भारत ने अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को 8 विकेट से मात दी थी। दूसरी ओर अमेरिका ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को परास्त किया था।
हेड टू हेड पर नजर
अपना पहला मैच हार चुकी बाबर आजम की सेना अब टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी। हालांकि, मैन इन ग्रीन के लिए वापसी करना इतना भी आसान नहीं रहने वाला है। दोनों ही टीमों के हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो बाबर आजम की टीम हार मान लेगी। टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का अब तक 7 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान भारतीय टीम ने 6 मैच जीते हैं और पाकिस्तान को सिर्फ 1 में ही जीत नसीब हुई है। भारत-पाकिस्तान के बीच 2007 विश्व कप में ग्रुप स्टेज में खेला गया मुकाबला टाई हुआ था, लेकिन बॉल आउट में टीम इंडिया को जीत मिली थी। टी20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों के बीच अब तक 12 बार भिड़ंत हुई है। इस दौरान भारतीय टीम ने 9 मैच जीते हैं और पाकिस्तान ने 3 पर कब्जा जमाया है।
ये भी पढ़ें: वो 3 चमत्कार जिन्होंने ऋषभ पंत को दूसरा जीवन दिया, नहीं तो खत्म हो जाता करियर, बल्लेबाज ने खुद किया खुलासा
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज।
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान।ये भी पढ़ें: IND vs PAK: महामुकाबले के लिए न्यूयॉर्क पुहंचे सचिन तेंदुलकर, याद आ गया 32 साल पुराना मैच