Move to Jagran APP

IND vs PAK मुकाबले की नई तारीख आई सामने, Asia Cup 2024 में इस दिन होगी दोनों टीमों की महाभिड़ंत

भारत और पाकिस्तान टीम के बीच जब भी क्रिकेट मैच होता है सभी की नजरें इसी मैच पर टिकी होती हैं। एक बार फिर ये दोनों टीमें 22 गज की पिच पर टकराने जा रही हैं। अगले महीने होने वाले इमरजिंग एशिया कप में दोनों टीमों का सामना होगा। इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ी खेलते हैं। टीम इंडिया मौजूदा विजेता के तौर पर इसमें उतरेगी।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 21 Sep 2024 12:16 PM (IST)
Hero Image
इमरजिंग एशिया कप में टकारएंगी भारत और पाकिस्तान
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का इंतजार पूरे क्रिकेट जगत को होता है। ये क्रिकेट की दुनिया की सबसे पुरानी राइवलरी है। जून में ये दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप-2024 में भिड़ी थीं. अब एक बार इन दोनों टीमों की टक्कर होने जा रही है। दोनों टीमें इमरजिंग एशिया कप में एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगी।

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इमरजिंग एशिया कप के शेड्यूल का एलान कर दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 18 अक्तूबर से हो रही है जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका, ओमान, हॉन्ग कॉन्ग, यूएई की टीमें हिस्सा लेंगी।

भारत और पाकिस्तान का मैच तय

इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें भी टकराएंगी। दोनों टीमों के बीच महामुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। ये दोनों टीमों का टूर्नामेंट का पहला मैच होगा। भारत इसके बाद 21 अक्तूबर को यूएई से भिड़ेगा। 23 तारीख को टीम इंडिया का सामना ओमान से होगा। भारत मौजूदा विजेता तौर पर इसमें उतरेगा। टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है। टूर्नामेंट के सभी मैच ओमान में खेले जाएंगे। 

देखें पूरा शेड्यूल

18 अक्टूबर: बांग्लादेश ए बनाम हॉन्ग-कॉन्ग

18 अक्टूबर: श्रीलंका ए बनाम अफगानिस्तान ए

19 अक्टूबर: यूएई बनाम ओमान

19 अक्टूबर: भारत ए बनाम पाकिस्तान ए

20 अक्टूबर: श्रीलंका ए बनाम हॉन्ग-कॉन्ग

20 अक्टूबर: बांग्लादेश ए बनाम अफगानिस्तान ए

21 अक्टूबर: पाकिस्तान ए बनाम ओमान

21 अक्टूबर: भारत ए बनाम यूएई

22 अक्टूबर: अफगानिस्तान ए बनाम हॉन्ग-कॉन्ग

22 अक्टूबर: श्रीलंका ए बनाम बांग्लादेश ए

23 अक्टूबर: पाकिस्तान ए बनाम यूएई

23 अक्टूबर: भारत ए बनाम ओमान

25 अक्टूबर: सेमीफाइनल- 1

25 अक्टूबर: सेमीफाइनल- 2

27 अक्टूबर: फाइनल