IND vs PAK मुकाबले की नई तारीख आई सामने, Asia Cup 2024 में इस दिन होगी दोनों टीमों की महाभिड़ंत
भारत और पाकिस्तान टीम के बीच जब भी क्रिकेट मैच होता है सभी की नजरें इसी मैच पर टिकी होती हैं। एक बार फिर ये दोनों टीमें 22 गज की पिच पर टकराने जा रही हैं। अगले महीने होने वाले इमरजिंग एशिया कप में दोनों टीमों का सामना होगा। इस टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ी खेलते हैं। टीम इंडिया मौजूदा विजेता के तौर पर इसमें उतरेगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का इंतजार पूरे क्रिकेट जगत को होता है। ये क्रिकेट की दुनिया की सबसे पुरानी राइवलरी है। जून में ये दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप-2024 में भिड़ी थीं. अब एक बार इन दोनों टीमों की टक्कर होने जा रही है। दोनों टीमें इमरजिंग एशिया कप में एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगी।
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इमरजिंग एशिया कप के शेड्यूल का एलान कर दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 18 अक्तूबर से हो रही है जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका, ओमान, हॉन्ग कॉन्ग, यूएई की टीमें हिस्सा लेंगी।
भारत और पाकिस्तान का मैच तय
इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें भी टकराएंगी। दोनों टीमों के बीच महामुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। ये दोनों टीमों का टूर्नामेंट का पहला मैच होगा। भारत इसके बाद 21 अक्तूबर को यूएई से भिड़ेगा। 23 तारीख को टीम इंडिया का सामना ओमान से होगा। भारत मौजूदा विजेता तौर पर इसमें उतरेगा। टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है। टूर्नामेंट के सभी मैच ओमान में खेले जाएंगे।Mark your calendars! 🗓️ The Men's T20 Emerging Teams Asia Cup 2024 kicks off in Oman on October 18th! 🏆
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 20, 2024
Watch Asia's top 8 emerging sides battle it out for supremacy and witness the next generation of cricketing talent on the rise. 🌟 #MensT20EmergingTeamsAsiaCup2024 #ACC pic.twitter.com/4qaotS4DzR
देखें पूरा शेड्यूल
18 अक्टूबर: बांग्लादेश ए बनाम हॉन्ग-कॉन्ग18 अक्टूबर: श्रीलंका ए बनाम अफगानिस्तान ए
19 अक्टूबर: यूएई बनाम ओमान19 अक्टूबर: भारत ए बनाम पाकिस्तान ए20 अक्टूबर: श्रीलंका ए बनाम हॉन्ग-कॉन्ग20 अक्टूबर: बांग्लादेश ए बनाम अफगानिस्तान ए21 अक्टूबर: पाकिस्तान ए बनाम ओमान21 अक्टूबर: भारत ए बनाम यूएई22 अक्टूबर: अफगानिस्तान ए बनाम हॉन्ग-कॉन्ग22 अक्टूबर: श्रीलंका ए बनाम बांग्लादेश ए23 अक्टूबर: पाकिस्तान ए बनाम यूएई23 अक्टूबर: भारत ए बनाम ओमान25 अक्टूबर: सेमीफाइनल- 125 अक्टूबर: सेमीफाइनल- 227 अक्टूबर: फाइनल