पाकिस्तान की पेस बैटरी ने निकाली 'रोहित ब्रिगेड' की हेकड़ी, T20I में पहली बार भारतीय टीम के साथ हुआ ऐसा
भारतीय टीम के खिलाफ पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के 19वें मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी बल्ले से रन बनाने में नाकाम रही। रोहित शर्मा 12 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए। इस दोरान भारतीय टीम के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम (IND vs PAK) का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा। टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान की टीम से हुआ, जिसमें पूरी भारतीय टीम 19 ओवर में 119 रन पर सिमट गई। इस दौरान भारतीय टीम ने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी जोड़ लिया। ऐसे में जानते है रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के उस रिकॉर्ड के बारे में।
IND vs PAK: पहली बार T20I में पाक के खिलाफ ऑलआउट हुई भारतीय टीम
दरअसल, भारतीय टीम के खिलाफ पाकिस्तान की टीम ने टी20 विश्व कप 2024 के 19वें मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी बल्ले से रन बनाने में नाकाम रही। रोहित शर्मा 12 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, विराट कोहली के बल्ले से महज 4 रन ही निकले।नंबर 3 पर बैटिंग करने उतरे ऋषभ पंत अर्धशतक जड़ने से 8 रन से चूके। पंत के आउट होने के बाद मानों पूरी टीम ही बिखर गई और लगातार विकेट की झड़ी लग गई।जडेजा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। इस तरह भारतीय टीम पाकिस्तान के गेंदबाजों के आगे 20 ओवर का खेल भी नहीं खेल सकी और 119 रन पर ऑलआउट हो गई।
बता दें कि ऐसा टी20 इंटरनेशनल में पहली बार हुआ , जब पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ऑलआउट हुई। वहीं, अब पाकिस्तान को गेम जीतने के लिए 120 रन बनाने होंगे, लेकिन टीम इंडिया का अब तक का रिकॉर्ड खराब रहा है। भारतीय टीम ने टी20I मैच में ऑलआउट होने के बाद कभी भी मैच नहीं जीता है। 11 बार टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया ऑलआउट हुई और हर मैच में उसे अंत में हार ही झेलनी पड़ी।