IND vs PAK: महामुकाबले का 'विराट' खिलाड़ी, कमजोर पाकिस्तान के लिए कोहली से निपटना आसान नहीं
इस विश्व कप में बाबर आजम की कप्तानी में उतरी पाकिस्तानी टीम इस देश की अब तक की सबसे कमजोर टीम नजर आ रही वहीं रोहित की कप्तानी में आयरलैंड के विरुद्ध अपना पहला मैच जीत चुकी भारतीय टीम फुल फार्म में है। पहली बार 20 टीमों के साथ अमेरिका और वेस्टइंडीज में हो रहे इस विश्व कप के ग्रुप-ए में भारत पाक के अलावा आयरलैंड अमेरिका और कनाडा हैं।
अभिषेक त्रिपाठी, जागरण न्यूयार्क: डलास में अमेरिका के हाथों सुपर ओवर में मिली हार के बाद टुकड़ों में बंटी पाकिस्तानी टीम बुरी तरह से कराह रही है। उसे न्यूयार्क में रविवार को होने वाले टी-20 विश्व कप के महामुकाबले में भारतीय टीम से भिड़ना है। पाकिस्तानी टीम एक और हार बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि इस पराजय के बाद उसका दूसरे दौर में पहुंचना बहुत मुश्किल हो जाएगा। कुछ समय पहले रैंकिंग में पहले पायदान पर रही पाकिस्तानी टीम में कप्तान बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के दो खेमे हैं। यही कारण है कि उसे हाल ही में आयरलैंड से हार का सामना करना पड़ा था और गुरुवार को अपना पहला विश्व कप खेल रही मेजबान अमेरिकी टीम से मुंह की खानी पड़ी।
विराट से पार पाना आसान नहीं
जब वह नसाऊ काउंटी के आइजनहवर पार्क में बने अस्थायी स्टेडियम में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के विरुद्ध उतरेंगे तो उनके सामने एक ऐसा विराट खिलाड़ी होगा जिससे पार पाना उनके के लिए आसान नहीं होगा। वनडे और टी-20 मिलाकर अब तक जितने भी विश्व कप में ये दोनों टीमें आपस में भिड़ी हैं उसमें सिर्फ एक बार 2021 में दुबई में हुए टी-20 विश्व कप में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को पराजय का सामना करना पड़ा था। भारत ने आठ बार वनडे विश्व कप और छह बार टी-20 विश्व कप में पड़ोसी देश की टीम को हराया है।
ये भी पढ़ें: USA vs PAK: अमेरिका से हार के बाद शर्मिंदा है पाकिस्तान टीम, पोस्टपोन करना पड़ा ये बड़ा इवेंट!
कमजोर नजर आ रही पाकिस्तान टीम
इस विश्व कप में बाबर आजम की कप्तानी में उतरी पाकिस्तानी टीम इस देश की अब तक की सबसे कमजोर टीम नजर आ रही है, वहीं रोहित की कप्तानी में आयरलैंड के विरुद्ध अपना पहला मैच जीत चुकी भारतीय टीम फुल फार्म में है। पहली बार 20 टीमों के साथ अमेरिका और वेस्टइंडीज में हो रहे इस विश्व कप के ग्रुप-ए में भारत, पाक के अलावा आयरलैंड, अमेरिका और कनाडा हैं। भारतीय टीम अगर पाकिस्तान को हरा देती है तो उसका दूसरे दौर में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा।
विराट के सामने परेशान होते हैं पाकिस्तानी गेंदबाज
विराट पांच टी-20 विश्व कप में इस टीम के विरुद्ध खेले हैं जिसमें चार बार वह अविजित रहे हैं। उन्होंने इस दौरान चार अर्धशतकों के साथ 308 रन बनाए हैं। पाकिस्तान को अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। यह टीम इस बार भी शाहीन, नसीम शाह और हारिस रऊफ के अलावा मोहम्मद आमिर को लेकर आई है। ये वही आमिर हैं, जिन्होंने लंदन में 2017 में चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में लगातार दो गेंदों में कोहली को दो बार शिकार बनाया था। एक गेंद पर कोहली का पहली स्लिप कैच छूटा तो अगली ही बैक आफ लेंथ गेंद पर वह कैच आउट हो गए।संन्यास के बाद वापसी कर रहे आमिर
विराट की कप्तानी में पहला आईसीसी टूर्नामेंट खेल रही भारतीय टीम वह मैच 180 रनों से हारी थी। पाकिस्तान ने पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत को हराया था। हालांकि तब आमिर 25 साल के थे और अब वह दोबारा संन्यास के बाद वापसी करके इस विश्व कप में खेल रहे हैं। उन्होंने अमेरिका के विरुद्ध पिछले मैच में सुपर ओवर में वाइड के सात रन देकर अपनी टीम की हार की पटकथा लिखी है।