Move to Jagran APP

IND vs PAK: महामुकाबले का 'विराट' खिलाड़ी, कमजोर पाकिस्तान के लिए कोहली से निपटना आसान नहीं

इस विश्व कप में बाबर आजम की कप्तानी में उतरी पाकिस्तानी टीम इस देश की अब तक की सबसे कमजोर टीम नजर आ रही वहीं रोहित की कप्तानी में आयरलैंड के विरुद्ध अपना पहला मैच जीत चुकी भारतीय टीम फुल फार्म में है। पहली बार 20 टीमों के साथ अमेरिका और वेस्टइंडीज में हो रहे इस विश्व कप के ग्रुप-ए में भारत पाक के अलावा आयरलैंड अमेरिका और कनाडा हैं।

By Jagran News Edited By: Jagran News NetworkUpdated: Fri, 07 Jun 2024 09:41 PM (IST)
Hero Image
पाकिस्‍तान के खिलाफ जमकर रन कूटते हैं विराट कोहली। फाइल फोटो
अभिषेक त्रिपाठी, जागरण न्यूयार्क: डलास में अमेरिका के हाथों सुपर ओवर में मिली हार के बाद टुकड़ों में बंटी पाकिस्तानी टीम बुरी तरह से कराह रही है। उसे न्यूयार्क में रविवार को होने वाले टी-20 विश्व कप के महामुकाबले में भारतीय टीम से भिड़ना है। पाकिस्तानी टीम एक और हार बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि इस पराजय के बाद उसका दूसरे दौर में पहुंचना बहुत मुश्किल हो जाएगा। कुछ समय पहले रैंकिंग में पहले पायदान पर रही पाकिस्तानी टीम में कप्तान बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के दो खेमे हैं। यही कारण है कि उसे हाल ही में आयरलैंड से हार का सामना करना पड़ा था और गुरुवार को अपना पहला विश्व कप खेल रही मेजबान अमेरिकी टीम से मुंह की खानी पड़ी।

विराट से पार पाना आसान नहीं

जब वह नसाऊ काउंटी के आइजनहवर पार्क में बने अस्थायी स्टेडियम में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के विरुद्ध उतरेंगे तो उनके सामने एक ऐसा विराट खिलाड़ी होगा जिससे पार पाना उनके के लिए आसान नहीं होगा। वनडे और टी-20 मिलाकर अब तक जितने भी विश्व कप में ये दोनों टीमें आपस में भिड़ी हैं उसमें सिर्फ एक बार 2021 में दुबई में हुए टी-20 विश्व कप में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को पराजय का सामना करना पड़ा था। भारत ने आठ बार वनडे विश्व कप और छह बार टी-20 विश्व कप में पड़ोसी देश की टीम को हराया है।

ये भी पढ़ें: USA vs PAK: अमेरिका से हार के बाद शर्मिंदा है पाकिस्‍तान टीम, पोस्‍टपोन करना पड़ा ये बड़ा इवेंट!

कमजोर नजर आ रही पाकिस्‍तान टीम

इस विश्व कप में बाबर आजम की कप्तानी में उतरी पाकिस्तानी टीम इस देश की अब तक की सबसे कमजोर टीम नजर आ रही है, वहीं रोहित की कप्तानी में आयरलैंड के विरुद्ध अपना पहला मैच जीत चुकी भारतीय टीम फुल फार्म में है। पहली बार 20 टीमों के साथ अमेरिका और वेस्टइंडीज में हो रहे इस विश्व कप के ग्रुप-ए में भारत, पाक के अलावा आयरलैंड, अमेरिका और कनाडा हैं। भारतीय टीम अगर पाकिस्तान को हरा देती है तो उसका दूसरे दौर में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा।

विराट के सामने परेशान होते हैं पाकिस्तानी गेंदबाज

विराट पांच टी-20 विश्व कप में इस टीम के विरुद्ध खेले हैं जिसमें चार बार वह अविजित रहे हैं। उन्होंने इस दौरान चार अर्धशतकों के साथ 308 रन बनाए हैं। पाकिस्तान को अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। यह टीम इस बार भी शाहीन, नसीम शाह और हारिस रऊफ के अलावा मोहम्मद आमिर को लेकर आई है। ये वही आमिर हैं, जिन्होंने लंदन में 2017 में चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में लगातार दो गेंदों में कोहली को दो बार शिकार बनाया था। एक गेंद पर कोहली का पहली स्लिप कैच छूटा तो अगली ही बैक आफ लेंथ गेंद पर वह कैच आउट हो गए।

संन्यास के बाद वापसी कर रहे आमिर

विराट की कप्तानी में पहला आईसीसी टूर्नामेंट खेल रही भारतीय टीम वह मैच 180 रनों से हारी थी। पाकिस्तान ने पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत को हराया था। हालांकि तब आमिर 25 साल के थे और अब वह दोबारा संन्यास के बाद वापसी करके इस विश्व कप में खेल रहे हैं। उन्होंने अमेरिका के विरुद्ध पिछले मैच में सुपर ओवर में वाइड के सात रन देकर अपनी टीम की हार की पटकथा लिखी है।

ओपनिंग कर रहे विराट कोहली

विराट इस बार कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर रहे हैं। उन्हें नई गेंद से गेंदबाजी करने वाली आमिर और शाहीन की जोड़ी को खेलने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। हालांकि यहां की पिच उतनी अच्छी नहीं है। वह पिछले मैच में भले ही एक रन पर आउट हो गए थे लेकिन आइपीएल में उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए 700 से ज्यादा रन बनाकर आरेंज कैप हासिल की थी।

कौन भूल सकता है मेलबर्न की पारी

2022 में मेलबर्न क्रिकेट मैदान में पाकिस्तान ने शान मसूद (52) और इफ्तिखार अहमद (51) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 76 रनों की साझेदारी की बदौलत 159 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पावरप्ले में ही केएल राहुल, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के विकेट गंवा दिए और ऐसा लग रहा था कि यहां पर भी दुबई की कहानी दोहराई जाएगी। भारत ने 11वें ओवर तक चार विकेट के नुकसान पर सिर्फ 54 रन बनाए थे लेकिन विराट अपनी कप्तानी में चैंपियंस ट्राफी फाइनल और दुबई में मिली हार का बदला लेने को आतुर थे।

3 ओवर में चाहिए थे 48 रन

भारत को आखिरी 18 गेंद पर 48 रन चाहिए थे। विराट ने पाकिस्तान के मुख्य गेंदबाज अफरीदी और रऊफ को खूब मारा। एक समय भारत को आठ गेंद पर 28 रन चाहिए थे। कोहली ने रऊफ पर एक सीधा छक्का मारा। शायद वह कोहली की जिंदगी का सबसे बेहतरीन शॉट है। गिल्लियों की ऊंचाई पर आने वाली लेंथ गेंद पर उन्होंने सीधे बल्ले से गेंदबाज के सिर के ऊपर छक्का मार दिया। उन्हें पता था कि रऊफ अगली गेंद लंबी फेंकेंगे। कोहली ने थोड़े से पैर हिलाए और कलाइयों के सहारे फाइन लेग पर छक्का मारकर भारतीयों को बल्लियों उछलने का मौका दे दिया।

आखिरी ओवर में 16 रन

भारत को आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे। हार्दिक, नवाज की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। अगली गेंद पर दिनेश कार्तिक ने एक रन लिया। कोहली ने डीप स्कवायर लेग पर छक्का मारा और अंपायर की तरफ देखकर पूछा क्या ये नो बॉल नहीं है? अंपायर ने नो बॉल दी। अगली गेंद वाइड हुई। फ्री हिट पर वह बोल्ड हुए और भारत ने दौड़कर तीन रन लिए। दो गेंद पर दो रन बचे। अगली गेंद पर दिनेश कार्तिक स्टंप हो गए।

नवाज ने अगली गेंद पर कार्तिक की तरह ही अश्विन को फंसाने की कोशिश की कि वह भी लेग स्टंप से बाहर जाकर खेलेंगे लेकिन उन्होंने गेंद को देखा और छोड़ दिया। वाइड का एक रन मिला और इसके बाद अश्विन ने आखिरी गेंद पर एक रन लेकर जीत दिला दी। विराट की यह शानदार पारी पाकिस्तानी के विरुद्ध भारतीय बल्लेबाजों की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है।

टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के विरुद्ध विराट

2012, श्रीलंका, विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टी-20 विश्व कप मुकाबला साल 2012 में खेला था। श्रीलंका के कोलंबो में हुए इस मैच के दौरान पाकिस्तान की टीम 128 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। इस मैच में विराट ने 61 गेंदों पर नाबाद 78 रन की पारी खेली थी। भारत ने 17वें ओवर में ही मैच जीत लिया था।

2014, बांग्लादेश, ढाका में हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना पाई। विराट ने 32 गेंद पर नाबाद 36 रन बनाकर मैच को टीम इंडिया के पाले में कर दिया।

2016, कोलकाता में खेले गए इस मैच में पाकिस्तानी टीम 18 ओवरों में 118 रन ही बन पाई। विराट ने मैच में 37 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाकर भारत को 13 गेंद बाकी रहते ही जीत दिला दी थी।

2021, संयुक्त अरब अमीरात, दुबई में 49 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली। वह पहली बार टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ आउट हुए। इस मैच में भारत को किसी भी क्रिकेट विश्व कप में पहली बार पड़ोसी देश से हार का सामना करना पड़ा।

2022, आस्ट्रेलिया, मेलबर्न में इस भारतीय बल्लेबाज ने हारे हुए मैच में 53 रनों पर नाबाद 82 रन की पारी खेल कर पड़ोसी देश के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। वह पाकिस्तान के जबड़े से जीत को छीनकर ले आए।

ये भी पढ़ें: IND vs PAK Security Update: आतंकी हमले की आशंका के बीच पुलिस कमिश्नर ने दिया बड़ा अपडेट, मैदान पर ये चीजें बैन; जमीन से आसमान तक सुरक्षा टाइट