Move to Jagran APP

IND vs PAK Pitch Report: कोलंबो में कहर बनकर टूटेंगे गेंदबाज, रनों के लिए तरसरेंगे बैटर्स! टॉस जीतना भी जरूरी

एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में भारत की भिड़ंत रविवार को पाकिस्तान के साथ होगी। बाबर आजम एंड कंपनी टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन फॉर्म में नजर आई है। पाकिस्तान ने आखिरी मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से पीटा था। वहीं भारत की टीम नेपाल को 10 विकेट से रौंदकर आई है। बुमराह की वापसी से भारतीय टीम के हौसले बुलंद होंगे।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sat, 09 Sep 2023 05:10 PM (IST)
Hero Image
भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 राउंड का मैच कोलंबो में खेला जाएगा।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्कIND vs PAK Pitch Report: माहौल एकबार फिर बन चुका है। 22 गज की पिच पर भारत और पाकिस्तान के बीच एक और भिड़ंत का समय आ गया है। सुपर-4 राउंड में रोहित की पलटन 'सुपर संडे' को बाबर आजम एंड कंपनी से दो-दो हाथ करती हुई नजर आएगी। पहली भिड़ंत में जीत बारिश की हुई थी, लेकिन इस बार जंग और भी रोमांचक होने की उम्मीद है। पाकिस्तान की टीम अब तक टूर्नामेंट में अच्छी फॉर्म में दिखाई दी है।

कैसी खेली है कोलंबो की पिच?

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच सुपर-4 राउंड का यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस ग्राउंड पर आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से झमाझम हो रही बरसात के चलते तेज गेंदबाज भी कहर बरपा सकते हैं। बल्लेबाजों को इस मैदान पर रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ सकता है। जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है पिच धीमी होती चली जाती है। यानी रन बनाना और भी मुश्किल हो जाता है।

क्या कहते हैं आंकड़े?

आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 155 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 84 मैचों में मैदान मारा है। वहीं, 61 मुकाबले में जीत रनों का पीछा करने वाली टीम के हाथ लगी है। यानी टॉस भी इस मैदान पर काफी अहम भूमिका निभा सकता है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ही उचित नजर आता है।

बुमराह की वापसी

निजी कारणों के चलते नेपाल के खिलाफ मैच मिस करने वाले जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम से जुड़ गए हैं। बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 राउंड में होने वाले मैच में अपना दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे। बुमराह का साथ मोहम्मद सिराज या शमी में कौन देगा यह देखना काफी दिलचस्प होगा। सिराज ने नेपाल के खिलाफ तीन विकेट चटकाए थे। वहीं, शमी भी बेहद किफायती रहे थे।

ईशान किशन की जगह राहुल?

केएल राहुल पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में खेल सकते हैं। राहुल को अगर अंतिम ग्यारह में शामिल किया जाता है, तो ईशान किशन का टीम से पत्ता कट सकता है। ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में नंबर पांच पर खेलते हुए 82 रन की शानदार पारी खेली थी। हालांकि, नंबर पांच की पोजीशन पर केएल राहुल का भी रिकॉर्ड वनडे में धांसू रहा है।