Move to Jagran APP

IND vs PAK Live Streaming: महामुकाबले का समय करीब, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देखें मैच

भारत और पाकिस्तान मैच का इंतजार हर किसी को रहता है। फैंस चाहते हैं कि इस मैच का लुत्फ स्टेडियम में बैठकर उठाया जाए लेकिन हर किसी के लिए ये संभव नहीं रहता और इसलिए टीवी के सामने लोग चिपक के बैठ जाते हैं। जब तक मैच चलता है फैंस टीवी पर चिपके रहते हैं। भारत में ये मैच आब कहां और कैसे देख सकते हैं हम बतातें हैं आपको।

By Jagran News Edited By: Abhishek Nigam Updated: Sun, 09 Jun 2024 05:39 PM (IST)
Hero Image
आज भारत और पाकिस्‍तान के बीच होगा महामुकाबला। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रविवार का मजा 4 गुना होने वाला है। टी20 विश्‍व कप में आज भारतीय टीम का सामना धुर विरोधी पाकिस्‍तान से होगा। टूर्नामेंट का यह 19वां मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लंबे समय से फैंस को इस महामुकाबले का इंतजार है। दोनों ही टीम के फैंस चाहेंगे चाहे विश्‍व कप हार जाना पर इस मुकाबले को जरूर जीतना। इस मुकाबले में पाकिस्‍तान टीम थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। पाकिस्‍तान को अपने पहले मैच में अ‍मेरिका के हाथों हार मिली थी। दूसरी ओर टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को रौंदा था। भारत और पाकिस्‍तान के बीच महामुकाबले को फैंस कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं, आइए जानते हैं।

भारत बनाम पाकिस्तान मैच कब देखें?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान का मैच रविवार, 9 जून को रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा।

भारत बनाम पाकिस्तान का मैच कहां खेला जाएगा?

टी20 विश्व कप 2024 में भारत और पाकिस्तान का मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत बनाम पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

पूरे टी20 विश्व कप 2024 के प्रसारण राइट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। ऐसे में स्टार नेटवर्क के अलग-अलग चैनल मैच को लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा दूरदर्शन पर यह मैच फ्री में भी देखा जा सकता है। साथ ही मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध है। इतना ही दैनिक जागरण पर आप मैच की लाइव अपडेट और मुकाबले से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: वो 3 चमत्कार जिन्होंने ऋषभ पंत को दूसरा जीवन दिया, नहीं तो खत्म हो जाता करियर, बल्लेबाज ने खुद किया खुलासा  

दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इमाद वसीम, इफ्तिखार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ, नसीम शाह।

ये भी पढ़ें: IND vs PAK Head To Head: एक बार फिर पाकिस्‍तान को रौंदने के लिए तैयार भारतीय टीम, आंकड़े देख बाबर भी मान लेंगे हार!