Move to Jagran APP

IND vs PAK: क्यों देखना चाहिए भारत-पाकिस्तान मैच, जानिए 3 बड़े कारण

भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टकराएंगी। क्रिकेट फैंस तो भारत और पाकिस्तान के मैच की ताक में रहते हैं लेकिन जो क्रिकेट को पसंद भी नहीं करते वो भी इस मैच के उतावले रहते हैं और मैच के दिन टीवी के सामने बैठ जाते हैं। हर किसी को ये मैच क्यों देखना चाहिए हम बताते हैं आपको।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Published: Sun, 09 Jun 2024 10:00 AM (IST)Updated: Sun, 09 Jun 2024 10:00 AM (IST)
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को है मैच

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप का मैच खेला जाना है। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच सिर्फ मैच नहीं है बल्कि साख की लड़ाई है। राजनीतिक कारणों की वजह से दोनों ही देशों के बीच लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। अब ये टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स और एशिया कप में ही भिड़ती हैं।

क्रिकेट फैंस तो इस मैच की ताक में रहते हैं लेकिन जो क्रिकेट को पसंद भी नहीं करते वो भी इस मैच के उतावले रहते हैं और मैच के दिन टीवी के सामने बैठ जाते हैं। कुछ लोग शायद अभी भी इस मैच को न देखते हैं लेकिन उन्हें ये मैच देखना चाहिए। क्यों? हम बताते हैं आपको

यह भी पढ़ें- IND vs PAK Head To Head: एक बार फिर पाकिस्‍तान को रौंदने के लिए तैयार भारतीय टीम, आंकड़े देख बाबर भी मान लेंगे हार!

पुरानी राइवलरी

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट की दुनिया की सबसे पुरानी राइवलरी में से एक है। इन दोनों की राइवलरी भारत की आजादी के बाद से चली गई है। दोनों एक दूसरे के दुश्मन माने जाते हैं और दुश्मन का बुरा हाल देखना कौन नहीं चाहता। मौजूदा राजनीतिक स्थिति में भी भारत का पाकिस्तान से बड़ा दुश्मन कोई नहीं हो सकता। कुछ यही हाल पाकिस्तान का है। ये पहला कारण है कि आपको ये मैच देखना चाहिए।

रोमांच

इस मैच में रोमांच अपने सिर चढ़कर बोलता है। इसका कारण है कि न भारत, पाकिस्तान से हार बर्दाश्त कर सकता है और न ही पाकिस्तान, भारत से हार झेल सकता है। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी, पूर्व खिलाड़ी भले ही कहते रहें कि ये सिर्फ एक मैच है लेकिन असल में ये मैच सिर्फ मैच नहीं बल्कि देश की साख की बात होती है। आपने सुना होगा, दोनों टीमें के खिलाड़ियों ने कई बार कहा है कि चाहे वर्ल्ड कप हार जाएं लेकिन ये मैच जीतना जरूरी है। इसी जीत को हासिल करने के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी अपनी जी जान लगा देते हैं और इसी कारण रोमांच अपने सिर चढ़कर बोलता है।

इंटरटेनमेंट

खेल मनोरंजन का साधन है। ये बात आपने कई बार सुनी होगी। कई लोग इसलिए खेलते हैं ताकि मनोरंजन हो जाए। भारत और पाकिस्तान का मैच भी किसी इंटरटेनमेंट से कम नहीं होता। इसमें रोमांच, उतार-चढ़ाव, नोंक-झोंक की हमेशा गुंजाइश रहती है, यानी फुल ऑन इंटरटेनमेंट।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: महामुकाबले के लिए न्यूयॉर्क पुहंचे सचिन तेंदुलकर, याद आ गया 32 साल पुराना मैच


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.