Move to Jagran APP

IND vs PAK: खत्‍म नहीं हुई Rohit Sharma की भूलने वाली बीमारी, ब्‍लॉकबस्‍टर मैच में टॉस के दौरान कर गए ये बड़ी चूक; बाबर आजम का रिएक्‍शन वायरल

T20 World Cup 2024 भारत और पाकिस्‍तान की टीम न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भिड़ने के लिए तैयार हैं। बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी हो रही है। हालांकि पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। टॉस के दौरान भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा से बड़ी चूक हो गई।

By Jagran News Edited By: Ruhee Parvez Updated: Sun, 09 Jun 2024 08:38 PM (IST)
Hero Image
बाबर आजम ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी। फोटो- सोशल मीडिया
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 विश्‍व कप 2024 के जिस मुकाबले का फैंस को इंतजार था वह अब थोड़ी ही देर में शुरू होने वाला है। भारत और पाकिस्‍तान की टीम न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भिड़ने के लिए तैयार हैं। बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी हो रही है।

हालांकि, पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। टॉस के दौरान भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा से बड़ी चूक हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर छाई हुई है। रोहित की इस गलती पर बाबर आजम का रिएक्‍शन भी वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: क्रिस गेल के अंदाज ने खींचा सबका ध्यान, ड्रेस देख हर कोई हो गया हैरान, 'यूनिवर्सल बॉस' ने किया दिल जीतने वाला काम  

भारतीय कप्‍तान से हो गई भूल

दरअसल, टॉस के दौरान भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा भूल गए कि टॉस क्वाइन कहां है। हालांकि, बाद में उन्‍हें याद आया कि सिक्‍का तो उनकी ही पॉकेट में है। रोहित शर्मा की भूलने की आदत पुरानी है। विराट कोहली समेत टीम के कई प्‍लेयर पहले भी बता चुके हैं कि रोहित पासपोर्ट से लेकर मोबाइल तक सब भूल जाते हैं।    

टॉस हारने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, "हम भी पहले गेंदबाजी ही चुनते। हमें यहां की कंडीशन के बारे में पता करने की जरूरत है। हमें अंदाजा लगाना है कि यहां पर एक अच्‍छा स्‍कोर क्‍या रहने वाला है। हमने इस बारे में बात की है कि अच्छा स्कोर बनाने के लिए हमें क्‍या करने की जरूरत है। हमारे गेंदबाज डिफेंड करने में सक्षम हैं। हमारे लिए विश्‍व कप का हर मुकाबला अहम है। हमने प्‍लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।"

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11 इस प्रकार है

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान टीम: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्‍तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर।

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत ने अपनी प्‍लेइंग 11 में नहीं किया कोई बदलाव, बाबर आजम ने अपनी टीम में किया एक बड़ा परिवर्तन