Move to Jagran APP

IND vs PAK: टीम इंडिया को सताएंगे पुराने दुश्मन! पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों से बच लिए तो जीत पक्की

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों एक ही बार हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में सात मैच खेले गए हैं जिसमें से छह में भारत ने जीत हासिल की है। ये बताता है कि वर्ल्ड कप में भारत के सामने पाकिस्तान की बोलती बंद हो जाती है। लेकिन पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी भारत को परेशान कर सकते हैं।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 08 Jun 2024 06:22 PM (IST)
Hero Image
भारत के खिलाफ पाकिस्तान के ये खिलाड़ी बन सकते हैं खतरा
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान का मैच क्रिकेट की सबसे पुरानी प्रतिद्वंदिता है। ये मैच जब भी होता है पूरी दुनिया नजरें टिकाए बैठ जाती हैं। राजनीतिक विवाद के चलते हालांकि इन दोनों देशों ने लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली और अब सिर्फ आईसीसी या एशिया कप टूर्नामेंट्स में ये दोनों टीमें भिड़ती हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन दोनों टीमों का सामना होने जा रहा है। ये महामुकाबला नौ जून को खेला जाएगा। इस मैच में यूं तो भारत का पलड़ा भारी है लेकिन पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी भारत को सिरदर्द दे सकते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों एक ही बार हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में सात मैच खेले गए हैं जिसमें से छह में भारत ने जीत हासिल की है। ये बताता है कि वर्ल्ड कप में भारत के सामने पाकिस्तान की बोलती बंद हो जाती है।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्‍तान के लिए ये 3 खिलाड़ी ही काफी हैं, टीम इंडिया के सितारे 'बाबर की सेना' को दिखाएंगे तारे

ये खिलाड़ी बन सकते हैं सिरदर्द

बाबर आजम: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का रिकॉर्ड यूं तो भारत के खिलाफ अच्छा नहीं है। लेकिन ये बल्लेबाज इस समय अच्छी फॉर्म में हैं। अमेरिका के खिलाफ पाकिस्तान की तरफ से अगर किसी का बल्ला चला था तो वो बाबर ही थे। बाबर मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं और इसलिए उनको खराब रिकॉर्ड के बाद भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। वह पाकिस्तान टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं। भारत को पाकिस्तान के हाथों टी20 वर्ल्ड कप में जो एक हार मिली है उसमें बाबर का बल्ला जमकर चला था।

मोहम्मद रिजवान: मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के एक और ऐसे बल्लेबाज हैं जिनको भारतीय गेंदबाजों को खेलना का अनुभव है और वह उनके खिलाफ रन बना चुके हैं। बाबर और रिजवान की जोड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ जीत दिलाई थी। ये मैच पाकिस्तान ने 10 विकेटों से जीता था और दोनों बल्लेबाज नाबाद रहे थे। इसलिए रिजवान इस बार भी भारत के लिए खतरा हो सकते हैं। रिजवान का रिकॉर्ड भी भारत के खिलाफ बेहतर है। रिजवान ने भारत के खिलाफ चार टी20 मैच खेले हैं और 197 रन बनाए हैं जिसमें नाबाद 79 उनका बेस्ट है।

शाहीन शाह अफरीदी: हर कोई जानता है कि भारतीय बल्लेबाज कहीं न कहीं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के सामने परेशान होते हैं। पाकिस्तान के पास शाहीन शाह अफरीदी इस तरह के गेंदबाज हैं। वह भारत को पहले भी जख्म दे चुके हैं और इस बार भी वह ये काम कर सकते हैं। अमेरिका में पिचें वैसे भी तेज गेंदबाजों की मददगार हैं और ऐसे में अगर शाहीन भारत के टॉप ऑर्डर को बिखेर दें तो हैरानी नहीं होगी। टीम इंडिया उनके खिलाफ सतर्क हो उतरेगी। शाहीन ने भारत के खिलाफ दो टी20 मैच खेले हैं और तीन विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: विराट कोहली में है दम या बाबर आजम हैं बम, महामुकाबले का असली किंग कौन? आंकड़ों से जानिए पूरी सच्चाई