IND vs PAK: पाकिस्तान के लिए ये 3 खिलाड़ी ही काफी हैं, टीम इंडिया के सितारे 'बाबर की सेना' को दिखाएंगे तारे
टी20 विश्व कप 2024 के 19वें मुकाबले में रविवार को भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होगा। पाकिस्तान के लिए जीत का खाता खोलना आसान नहीं रहने वाला। टीम का प्रदर्शन पिछली कुछ सीरीज में शर्मनाक रहा है। ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 तो दूर 3 ही खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए काफी हो सकते हैं। यह प्लेयर बाबर आजम की सेना को दिन में तारे दिखा सकते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 के 19वें मुकाबले में रविवार को भारतीय टीम की टक्कर पाकिस्तान से होगी। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ग्रुप ए में मौजूद दोनों ही टीमों का यह दूसरा-दूसरा मैच होगा। अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 8 विकेट से रौंदा थ। दूसरी ओर पाकिस्तान को अपने पहले मैच में मेजबान अमेरिका के हाथों सुपर ओवर में हार मिली। ऐसे में जहां रोहित शर्मा एंड कंपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी, वहीं मैन इन ग्रीन की नजर पहली जीत पर होगी।
पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होगी जीत
पाकिस्तान के लिए जीत का खाता खोलना आसान नहीं रहने वाला है। टीम का प्रदर्शन पिछली कुछ सीरीज में काफी शर्मनाक रहा है। ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 तो दूर 3 ही खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए काफी हो सकते हैं। यह प्लेयर बाबर आजम की सेना को दिन में तारे दिखा सकते हैं। इन प्लेयर में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: विराट कोहली में है दम या बाबर आजम हैं बम, महामुकाबले का असली किंग कौन? आंकड़ों से जानिए पूरी सच्चाई
विराट कोहली
विराट कोहली टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा और टी20 इंटरनेशनल में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अब तक खेले 5 मैच की 5 पारियों में 308.00 की शानदार औसत और 132.75 की स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े हैं। टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट का सर्वाधिक स्कोर 82* रन है। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 टी20 इंटरनेशनल की 10 पारियों में 488 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 81.33 की और स्ट्राइक रेट 123.85 की रही है। ऐसे में पाकिस्तान को विराट को सतर्क रहने की जरूरत है।
जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बड़े मुकाबलों में निखर कर आते हैं। ऐसे में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को उनसे सावधान रहना होगा। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में बुमराह के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 3 मैच में 31.00 की औसत से 2 विकेट झटके हैं। बुमराह भी भले ही ज्यादा विकेट नहीं ले पाए हों, पर वह पाकिस्तान टीम पर दबाव बनाते हैं, जिसका लाभ अन्य गेंदबाजों को मिलता है।हार्दिक पांड्या
IPL 2024 में भले ही हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन खास नहीं रहा हो, लेकिन विश्व कप में वह शानदार लय में नजर आ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच में हार्दिक का बल्ला चला। इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी की और 6.80 की इकॉनमी से 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। हार्दिक ने टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ 84 रन बनाए हैं और 11 शिकार भी किए हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: वो नियम जिसने भारत-पाकिस्तान मैच में भर दिया था रोमांच, फिर ICC ने चला दी कैंची