Ind vs Pak: World Cup में Pak को हराता नहीं, बल्कि बुरी तरह रौंदता है IND, खुद देख लीजिए 7 भिड़ंत के नतीजे
इंतजार की घड़ियां बस खत्म होने को है। आपको हमको और तमाम क्रिकेट फैन्स को जिस शाम का इंतजार है वो बस अब एक रात दूर है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाना है। इस हाई-वोल्टेज मैच के लिए माहौल सेट हो चुका है और दोनों टीमों के खिलाड़ी भी अपने प्रदर्शन से छा जाने को तैयार हैं।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sat, 14 Oct 2023 09:29 AM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ind vs Pak World Cup Stats: भारत और चिर-प्रतिद्वंद्वी आज अहमदाबाद में भिड़ेंगे। इस मुकाबले का रोमांच किसी से छुपा नहीं है। जब भी दोनों देशों की टक्कर होती है तो भावनाओं का सैलाब उफनता है। आज अहमदाबाद में रिकॉर्ड दर्शकों के बीच इस हाई वोल्टेज मैच को खेला जाएगा। दोनों ही टीमें जीत के लिए अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगाती हुई नजर आएंगी।
अहमदाबाद में भारतीय टीम वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी बढ़त को 8-0 करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत वर्ल्ड कप में कुल सात बार हुई है और सातों बार टीम इंडिया ने पड़ोसी मुल्क को बुरी तरह से रौंदा है।
1992 में 43 रन से मारा मैदान
वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की पहली भिड़ंत 1992 में हुई थी। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पाकिस्तान को 43 रन से हार का स्वाद चखाया था। सचिन तेंदुलकर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों पर 62 रन कूटे थे। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 216 रन लगाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 173 रन बनाकर सिमट गई थी।1996 में 39 से चखा जीत का स्वाद
1996 में करो या मरो मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी। यहां पर भी टीम इंडिया पड़ोसी मुल्क पर भारी पड़ी थी और भारत ने नवजोत सिंह सिद्धू की 93 रन की दमदार पारी के बूते 50 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 287 रन लगाए थे। इसके जवाब में अच्छी शुरुआत के बावजूद पाकिस्तान की टीम लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम रही थी।यह भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ Playing 11 का हिस्सा होंगे Shubman Gill? कप्तान Rohit Sharma ने दिया बड़ा अपडेट
1999 में 47 रन से धोया
1999 में ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर भारतीय टीम विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी बढ़त को 3-0 से किया था। राहुल द्रविड़ और मोहम्मद अजहरुद्दीन की फिफ्टी के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट खोकर 227 रन लगाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 180 रन बनाकर ढेर हो गई थी।