IND vs PAK: करोड़ों भारतीयों का टूटा दिल! सरकार ने पाकिस्तान जाने पर लगाई रोक तो टूर्नामेंट से टीम इंडिया ने वापस ले लिया नाम
India vs Pakistan पाकिस्तान की मेजबानी में ब्लाइंड टी20 विश्व कप का आगाज 23 नवंबर से होना है लेकिन भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। इसके पीछे की वजह विदेश मंत्रालय ने भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं देना रहा। इस कारण ब्लाइंड टीम इंडिया ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs Pakistan, Blind T20 WC: पाकिस्तान की मेजबानी में ब्लाइंड टी20 विश्व कप का आगाज 23 नवंबर से होना है, लेकिन भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। इसके पीछे की वजह विदेश मंत्रालय ने भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं देना रहा। इस कारण ब्लाइंड टीम इंडिया ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया। यह जानकारी क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (CABI) के सहायक सचिव शेलेंद्र यादव ने दी। ऐसे में भारतीय फैंस का इस फैसले से काफी दिल टूटा हैं।
Champions Trophy से पहले इस वजह से भारतीय फैंस का टूटा दिल
दरअसल, CABI के सहायक सचिव शेलेंद्र यादव ने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए कहा कि हम पिछले 25 दिनों से सरकार से पाकिस्तान जाने की अनुमति का इंतजार कर रहे थे। अब हम और इंतजार नहीं कर सकते क्योंकि टूर्नामेंट शुरू होने वाला है। जब मैंने विदेश मंत्रालय से फोन पर बात की, तो उन्होंने हमें बताया कि हमें पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं मिलेगी और आप अपना टूर्नामेंट रद्द कर सकते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि हमें आधिकारिक अस्वीकृति पत्र भी मिलेगा। हालांकि, हमें अभी तक कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है, लेकिन MEA के साथ हुई बातचीत के आधार पर हमने यह निर्णय लिया है कि हम पाकिस्तान नहीं जाएंगे और दृष्टिहीन टी20 वर्ल्ड कप में भाग नहीं लेंगे।यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारतीय टीम क्यों नहीं जा रही पाकिस्तान? BCCI ने ICC के बताया असली कारण
भारतीय ब्लाइंड टीम ने जीते पिछले तीनों वर्ल्ड कप
ब्लाइंड टी20 विश्व कप के अभी तक तीन सीजन हुए है, जिसमें तीनों ही सीजन में भारतीय ब्लाइंड टीम विजेता रही। तीनों सीजन 2012,2017 और 2022 क्रमश: हुए। पिछली बार 2022 सीजन के फाइनल मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 120 रन से धूल चटाई थी और खिताब अपने नाम किया था। उस मैच में टीम इंडिया ने 277 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 157 रन ही बना सकी। यह भी पढ़ें: Champions Trophy: मोहम्मद रिजवान ने टीम इंडिया के लिए दिया स्पेशल मैसेज, बोले- 'सही फैसले का इंतजार'🚨 INDIA PULL OUT OF BLIND T20 WORLD CUP IN PAKISTAN 🚨
- Ministry of External Affairs hasn't given permission to Team India to travel to Pakistan for the Blind T20 World Cup. (Sports Tak). pic.twitter.com/4BSdEovsUv
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 19, 2024