World Cup 2023: नवरात्रि से पहले सुखरात्रि, भारत ने पड़ोसी देश की टीम को हवा में उड़ाकर तहस-नहस कर दिया
भारत के गेंदबाजों ने पहले पाकिस्तान को 42.5 ओवर में 191 रनों पर ऑलआउट किया और बाद में रोहित शर्मा (86) व श्रेयस अय्यर (अविजित 53) के अर्धशतकों की मदद से 30.3 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। लगातार तीसरी जीत प्राप्त करके रोहित की सेना सेमीफाइनल के मैदान की ओर बढ़ चली है। भारत की अगली भिड़ंत बांग्लादेश से होगी।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Sun, 15 Oct 2023 09:51 AM (IST)
अभिषेक त्रिपाठी, अहमदाबाद। वैसे तो किसी भी क्षेत्र में पाकिस्तान, हमारे देश के सामने नहीं टिकता, लेकिन कहते हैं कि क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है..हालांकि शनिवार को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के लिए ऐसा कुछ नहीं हुआ और भारत ने पड़ोसी देश की टीम को हवा में उड़ाकर तहस-नहस कर दिया।
बड़ी बाउंड्री, खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण और बाबर आजम की बल्लेबाजी का हौवा बौना साबित हुआ। भारतीय टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी का ऐसा अनोखा संगम दिखाया कि दुनियाभर में मौजूद 1.5 अरब से ज्यादा भारतीयों का सीना एक बार फिर गर्व से चौड़ा हो गया। इस जीत ने भारतीयों को नवरात्रि से पहले सुख की रात्रि मनाने का मौका दिया।
यह भी पढ़ें: हिटमैन ने बल्ले से मचाई तबाही, तूफानी पारी खेलकर Virat Kohli का यह रिकॉर्ड किया धवस्त
सेमीफाइनल की तरफ बढ़ाए कदम
भारत के गेंदबाजों ने पहले पाकिस्तान को 42.5 ओवर में 191 रनों पर ऑलआउट किया और बाद में रोहित शर्मा (86) व श्रेयस अय्यर (अविजित 53) के अर्धशतकों की मदद से 30.3 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। लगातार तीसरी जीत प्राप्त करके रोहित की सेना सेमीफाइनल के मैदान की ओर बढ़ चली है।
मैदान में गूंजा इंडिया- इंडिया का नारा
रोहित ने 2019 वनडे विश्व कप में भी पाकिस्तान के विरुद्ध 113 गेंदों पर 140 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में भारत ने तो नंबर वन टीम की तरह प्रदर्शन किया, लेकिन पाकिस्तान कहीं से भी दुनिया की दूसरे नंबर की टीम नहीं दिखी। भारतीय टीम के अद्भुत, आश्चर्यजनक और अकल्पनीय प्रदर्शन को देखकर स्टेडियम में सिर्फ एक ही शब्द सुनाई दे रहे था, इंडिया-इंडिया..।यह भी पढ़ें: भारत के हाथों मिली हार के बाद जमकर भड़के पाक टीम के डायरेक्टर, बोले- ये ICC नहीं BCCI का इवेंट है