IND vs SA Weather Report: पहले T20I मैच का मजा किरकिरा करेगी बारिश? जानिए कैसा रहेगा डरबन का मौसम
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मुकाबला डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला जाना है। वेदर रिपोर्ट के अनुसार मैच के दिन डरबन में बारिश होने की 60 प्रतिशत संभावना जताई जा रही है। हालांकि अच्छी बात यह है कि बारिश होने के ज्यादा चांस मैच के आगाज से पहले हैं। मैच के वक्त बारिश होने की संभावना ना के बराबर है।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sun, 10 Dec 2023 10:08 AM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला 10 दिसंबर को डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से पटखनी देकर आ रही भारतीय टीम के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं। हालांकि, फटाफट क्रिकेट में फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका टीम का रिकॉर्ड भी बेहद शानदार रहा है।
डरबन में बारिश बनेगी विलेन?
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहला टी-20 मुकाबला डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला जाना है। वेदर रिपोर्ट के अनुसार, मैच के दिन डरबन में बारिश होने की 60 प्रतिशत संभावना जताई जा रही है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि बारिश होने के ज्यादा चांस मैच के आगाज से पहले हैं। मैच के वक्त बारिश होने की संभावना ना के बराबर है, लेकिन किंग्समीड में बादल छाए रहने की उम्मीद है।
कैसी खेलती है डबरन की पिच?
डरबन के किंग्समीड क्रिकेट मैदान पर तेज गेंदबाजों का पिच से अच्छी खासी मदद मिलती है। शुरुआत में फास्ट बॉलर्स को गेंद काफी लहराती भी है, जिसके चलते वह काफी खतरनाक साबित होते हैं। बल्लेबाजों के लिए इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं माना जाता है। पिच में अच्छा बाउंस देखने को मिलता है, जिसका भरपूर फायदा तेज गेंदबाज उठाते हैं।यह भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका दौरे के बाद Rahul Dravid की कोचिंग के भविष्य पर होगा फैसला, जय शाह ने किया खुलासा