IND vs SA Live Streaming: बदला मैच देखने का पता, जानें साउथ अफ्रीका में होने वाली टी20 सीरीज को भारत में कैसे फ्री में देखें
IND vs SA 1st T20I live streaming न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में हार के बाद अब भारतीय टी20 टीम साउथ अफ्रीका पहुंच गई है। इस दौरान भारत और साउथ अफ्रीका टीम के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। सीरीज के लिए दोनों टीमों का एलान भी हो गया है। इस बीच आइए जानते हैं कि सीरीज के पहले टी20 मुकाबले को भारत में कैसे देख सकते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से होगी। हाल ही में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को घर में घुसकर टेस्ट सीरीज में मात दी।
ऐसे मे अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी टी20 टीम साउथ अफ्रीका में टी20 सीरीज जीतना चाहिए। इस बीच आइए जानते हैं कि सीरीज का पहला टी20 मुकाबला कब खेला जाएगा। फैंस भारत में इस मैच को कैसे फ्री में देख सकते हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच कब खेला जाएगा?
भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच 8 नवंबर, शुक्रवार को खेला जाएगा।भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच कहां खेला जाएगा?
भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच किंग्समीड, डरबन में खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 मैच को टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?
भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 मैच को स्पोर्ट्स 18 के चैनलों पर देख सकते हैं। वहीं जियो सिनेमा पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है। दैनिक जागरण पर आपको मुकाबले से जुड़ी पल-पल की अपडेट मिलेगी।IND vs SA हेड टू हेड के आंंकड़े
- कुल मैच: 27
- भारत ने जीते: 15
- साउथ अफ्रीका ने जीते: 11
- बेनतीजा: 1
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल। ये भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका का किला फतह करने डरबन पहुंची सूर्या सेना, जानिए कैसा है शेड्यूल और कहां देख सकते हैं मैचदक्षिण अफ्रीका टीम
एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, जेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स।IND vs SA टी20 सीरीज का शेड्यूल पूरा शेड्यूल
- पहला टी20 मुकाबला- 8 नवंबर
- दूसरा टी20 मुकाबला- 10 नवंबर
- तीसरा टी20 मुकाबला- 13 नवंबर
- चौथा टी20 मुकाबला- 15 नवंबर