IND vs SA 1st T20I: तिलक वर्मा की होगी वापसी, यश दयाल कर सकते डेब्यू; जानें भारत की संभावित प्लेइंग 11
भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 8 नवंबर से 4 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी। सीरीज का पहला मैच किंग्समीड डरबन में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम की कोशिश इस मुकाबले को अपने नाम कर जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेगी। पहले टी20 में यश दयाल डेब्यू कर सकते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 8 नवंबर से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला मैच किंग्समीड, डरबन में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम की कोशिश इस मुकाबले को अपने नाम कर जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेगी।
टीम में हुए कुछ बदलाव
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने वाली भारतीय टीम कुछ बदलाव के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर गई है। नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया। इसके अलावा रियान पराग और मयंक यादव चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे।
Touchdown Durban 🛬🇿🇦
How good is #TeamIndia's knowledge of their next destination 🤔#SAvIND pic.twitter.com/m4YjikAw6Y
— BCCI (@BCCI) November 4, 2024
तिलक वर्मा की हो सकती वापसी
भारत को प्लेइंग इलेवन में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। नीतीश रेड्डी, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर और मयंक यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के सभी तीन मैच खेले थे। अब यह प्लेयर स्क्वॉड में नहीं हैं। ऐसे में तिलक वर्मा 11 महीने बाद टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं। वह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे अक्षर पटेल बतौर ऑलराउंडर खेल सकते हैं।यश दयाल कर सकते डेब्यू
साउथ अफ्रीका में रवि बिश्नोई स्पिन के दूसरे विकल्प हो सकते हैं। इसके अलावा सूर्या एंड कंपनी 3 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है। ऐसे में आवेश खान को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज यश दयाल पहले टी20 में डेब्यू कर सकते हैं। हाल ही में RCB ने उन्हें 5 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, आवेश खान।ये भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका का किला फतह करने डरबन पहुंची सूर्या सेना, जानिए कैसा है शेड्यूल और कहां देख सकते हैं मैच