IND vs SA 1st Test Day 3 Highlights: पहले टेस्ट में भारत को पारी और 32 रन से मिली हार, साउथ अफ्रीका सीरीज में 1-0 से आगे
IND vs SA 1st Test Day 3 Live: India vs South Africa Day 2 : सेंचुरियन टेस्ट में भारत तीसरे ही दिन पारी और 32 रन से हार गया। साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को दूसरी पारी में 131 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारत की तरफ से विराट कोहली ने दमदार अर्धशतक जड़ा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम का पहली बार दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने का सपना टूट गया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs South Africa Day 2 : सेंचुरियन टेस्ट में भारत तीसरे ही दिन पारी और 32 रन से हार गया। साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को दूसरी पारी में 131 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारत की तरफ से विराट कोहली ने दमदार अर्धशतक जड़ा।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम का पहली बार दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने का सपना टूट गया। अब केपटाउन में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टीम की नजरें उस मैच में जीत हासिल कर सीरीज 1-1 से बराबरी करने पर होगी।
IND vs SA 1st Test Playing 11: पहले टेस्ट के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा
साउथ अफ्रीका- डीन एल्गर, एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, टेंबा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेनी, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्जे, कगिसो रबाडा और नांद्रे बर्गर
IND vs SA 1st Test Day 3 Live Score: भारत ने एक पारी और 32 रन से हारा पहला टेस्ट
भारत ने पहले टेस्ट में एक पारी और 32 रन से हार मिली। साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। विराट कोहली ने दूसरी पारी में हाफ सेंचुरी जमाई।
IND vs SA 1st Test Day 3 Live Score: भारत का गिरा 8वां विकेट
भारतीय टीम को 8वां झटका जसप्रीत बुमराह के रूप में लगा। बुमराह रन आउट हो गए, क्योंकि किंग कोहली 2 रन लेना चाहते थे, लेकिन बुमरान तेज नहीं दौड़े और वह रन आउट हो गए।
IND vs SA Test Day 3 Live: भारत के गिरे 7 विकेट
विराट कोहली के अर्धशतक जड़ने के बाद भारत को शार्दुल ठाकुर के रूप में 7वां झटका लगा।शार्दुल को कगिसो रबाडा ने बेडिंघम के हाथों कैच कराया। इस दौरान शार्दुल 2 रन ही बना सके।
IND vs SA 1st Test Day 3 Live Score: विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक जमाया। ये कोहली के टेस्ट करियर का 30वां अर्धशतक रहा। भारत का स्कोर इसके साथ ही 100 रन के पार पहुंच गया है।
IND vs SA 1st Test Day 3 live: नांद्रे ने दो गेंदों पर लगातार लिए दो विकेट
भारतीय टीम को पारी के 26वें ओवर की पांचवीं गेंद पर केएल राहुल के रूप में झटका लगा। नांद्रे ने राहुल को एडन के हाथों कैच आउट कराया। राहुल 24 गेंद पर केवल 4 रन बना पाए। इसके बाद क्रीज पर आए रविचंद्रन अश्विन जो खाता खोले पवेलियन लौटे। नांद्रे ने डेविड के हाथों उन्हें कैच आउट कराया।
IND vs SA 1st Test Live: भारत को लगा चौथा झटका
भारतीय टीम को श्रेयस अय्यर के रूप में चौथा झटका लगा। मार्को ने अय्यर को बोल्ड किया। इस दौरान श्रेयस 12 गेंदों पर 6 रन ही बना सके। भारतीय टीम बैकफुट पर नजर आ रही है। फिलहाल क्रीज पर विराट कोहली और केएल राहुल की जोड़ी मौजूद हैं।
18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 72/4
IND vs SA 1st Test Day 3 Live Score: भारत का गिरा तीसरा विकेट
पारी के 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को तीसरा विकेट गिरा। मार्को ने शुभमन गिल को बोल्ड किया। गिल ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल रहे। 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 52 रन हो गया है।
IND vs SA 1st Test Day 3 Live Score: कोहली-गिल पारी संभालने में जुटे
दूसरी पारी में रोहित और यशस्वी के विकेट गिरने के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल अब पारी संभालते हुए नजर आ रहे हैं।
IND vs SA 1st Test Day 3 Live Score: दूसरी पारी में भारत का गिरा दूसरा विकेट
भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल के रूप में दूसरा झटका लगा। नांद्रे बर्गर ने यशस्वी को काइल के हाथों कैच आउट कराया। यशस्वी इस दौरान 18 गेंदों पर 5 रन ही बना सके।
7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 18/2
IND vs SA 1st Test Day 3 Live Score: दूसरी पारी में भारत की खराब शुरुआत
भारत की दूसरी पारी में शुरुआत खराब रही। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला दूसरी पारी में भी नहीं चला। रोहित बिना खाता खोले बिना ही कगिसो रबाडा का शिकार बने। रबाडा ने रोहित को बोल्ड किया।
4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 5 रन रहा।
IND vs SA 1st Test Day 3: बुमराह ने चटकाए शानदार 4 विकेट
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 408 रन पर खत्म हुई। टीम ने 163 रन की शानदार बढ़त हासिल की।भारत की ओर से बुमराह ने शादार 4 विकेट अपने नाम किए।
IND vs SA 1st Test Day 3 Live update: बुमराह ने भेजा रबाडा
बुमराह ने रबाडा का विकेट लेकर उन्हें पवेलियन भेजा। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका का आठवां विकेट चटकाया। दक्षिण अफ्रीका का 401 स्कोर कर लिया है। 156 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
IND vs SA 1st Test Day 3 Live: अश्विन ने दिलाई भारत को सफलता
अश्विन ने भारत के लिए सातवां विकेट लिया है। उन्होंने गेराल्ड कोएत्जे का विकेट चटकाया है। साउथ अफ्रीका ने 392 रन बना लिए हैं और 147 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
IND vs SA test Live: लार्ड ठाकुर ने लिया बड़ा विकेट
शार्दुल ठाकुर ने भारत को छठी सफलता दिलाई। उन्होंने डीन एल्गर और मार्को यानसेन की जोड़ी को तोड़ा और भारत के लिए छठा विकेट लिया।
साउथ अफ्रीका का स्कोर 361 रन पर 6 विकेट है। टीम ने 116 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
IND vs SA 1st Test Day Live: डीन एल्गर ने बनाए 150 रन
डीन एल्गर ने 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने उपने आखिरी मैच में 162 रन की पारी खेली है। साउथ अफ्रीका ने 69 रन की बढ़त हासिल कर ली है। टीम का स्कोर 314 रन है।
IND vs SA Live: तीसरे दिन के खेल हउआ शुरू
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। दक्षिण अफ्रीका ने 18 रन की बढ़त हासिल कर ली है। टीम का स्कोर 266 पर 5 विकेट है।
IND vs SA 1st Test Day 3 Live: तीसरे दिन के खेल की कुछ देर में होगी शुरुआत
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले मैच के तीसरा दिन का खेल कुछ देर में शुरू होगा। दक्षिण अफ्रीका के हाथ में अभी 5 विकेट है और टीम ने अब तक 11 रन की बढ़त हासिल कर ली है।