Move to Jagran APP

IND vs SA 2nd ODI Live Streaming: सीरीज में बने रहने के लिए जीत जरूरी, कब और कहां देखें मुकाबला

IND vs SA 2nd ODI Live Streaming 3 मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही टीम इंडिया के लिए दूसरे मैच में हर हाल में जीत जरूरी है। इस मैच में टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं।

By Sameer ThakurEdited By: Updated: Sun, 09 Oct 2022 09:11 AM (IST)
Hero Image
IND vs SA 2nd ODI Live Streaming: शिखर धवन और तेंबा बावुमा(डिजाइन फोटो)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। 3 मैचों की वनडे सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को दूसरे वनडे में हर हाल में जीतना होगा। संजू सैमसन की बेहतरीन पारी के बावजूद टीम 9 रन से पीछे रह गई थी लेकिन रांची के मैदान पर टीम जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी करना चाहेगी। टीम गेंदबाजी की गेंदबाजी की समस्या दीपक चाहर के इंजरी के कारण और भी बढ़ गई है ऐेसे में पहली बार शामिल किए मुकेश कुमार को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी की है। बल्लेबाजी की बात करें तो शुरुआती क्रम को जिम्मेदारी लेनी होगी। शुभमन गिल और शिखर धवन की जोड़ी पिछले मैच में असफल रही थी। दोनों की कोशिश होगी कि इस महत्वपूर्ण मैच में टीम को अच्छी शुरुआत दें।

दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की टीम शानदार लय में नजर आ रही है और डेविड मिलर लगातार टीम इंडिया की परेशानी बनते जा रहे हैं। क्विंटन डीकॉक ने भी धीरे-धीरे अपनी लय हासिल कर ली है। गेंदबाजी की बात करें तो कगिसो रबादा शुरुआती ओवरों में टीम की समस्या बने हुए हैं जिससे टीम को सावधानी से निपटना होगा। यदि आप भी इस महत्वपूर्ण मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो आइए इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों को जान लेते हैं।

कब खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह दूसरा वनडे मैच?

9 अक्टूबर, रविवार को खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह दूसरा वनडे मैच।

कहां खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह दूसरा वनडे मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह दूसरा वनडे मैच रांची के JSCA International Stadium Complex क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह दूसरा वनडे मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह दूसरा वनडे मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।

कितने बजे होगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस दूसरे वनडे मैच का टॉस?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस दूसरे वनडे मैच का टॉस दोपहर 1 बजे होगा।

कहां देख सकते हैं भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह दूसरा वनडे मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह दूसरा वनडे मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। इस मैच से जुड़ी हर अपडेट आप दैनिक जागरण की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Ind vs SA 2nd ODI: भारत का दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका से आज, जीतना है मैच तो पकड़ने होंगे कैच

यह भी पढें-Yuzvendra Chahal Interview: रवींद्र जडेजा की जगह लेना मुश्किल, लेकिन अक्षर पटेल ने भरोसा जगाया है : चहल