Move to Jagran APP

IND vs SA 2nd t20i LIVE Streaming: टीम इंडिया के पास है सीरीज जीतने का मौका, कब और कहां देखें मुकाबला

IND vs SA 2nd t20i LIVE Streaming टीम इंडिया के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार घर में सीरीज जीतने काा मौका है। टीम ने पहला मैच 8 विकेट के अंतर से जीता था। उस मैच में दीपक चाहर और अर्शदीप की जोड़ी ने शानदार गेंदबाजी की थी।

By Sameer ThakurEdited By: Updated: Sun, 02 Oct 2022 08:36 AM (IST)
Hero Image
IND vs SA 2nd t20i LIVE Streaming: तेंबा बावुमा और रोहित शर्मा(डिजाइन फोटो)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टीम इंडिया के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार अपने घर में टी20 सीरीज जीतने का मौका है। टीम ने पहला टी20 जिस अंदाज से अपने पक्ष में किया था उसको देखते हुए यह उतना मुश्किल नहीं लगता है। लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम भी वापसी करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी और नेट सेशन में उनकी मेहनत ने यह संकेत भी दे दिया कि वह वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

जसप्रीत बुमराह के स्थान पर मोहम्मद सिराज को शामिल कर लिया गया है लेकिन अंतिम ग्यारह में उन्हें मौका मिलता है कि नहीं यह देखना दिलचस्प होगा क्योंकि पिछले मैच में दीपक चाहर और अर्शदीप की जोड़ी ने कमाल की गेंदबाजी की थी। दोनों ने मिलकर 3 ओवर के अंदर साउथ अफ्रीका की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया था। लेकिन रनों से भरी इस पिच में एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। यदि आप भी इस महत्वपूर्ण मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो आइए मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लेते हैं।

कब होगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह दूसरा T20I मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह दूसरा T20I मैच 2 अक्टूबर, रविवार को होगा।

कहां होगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह दूसरा T20I मैच?

बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी में होगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह दूसरा T20I मैच।

कितने बजे शुरू होगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह दूसरा T20I मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह दूसरा T20I मैच शाम 7 बजे शुरू होगा।

कितने बजे होगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस दूसरे T20I मैच का टॉस?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस दूसरे T20I मैच का टॉस शाम 6.30 बजे होगा।

कहां देख सकते है भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह दूसरा T20I मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह दूसरा T20I मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। यदि आप इस मैच का आनंद फ्री में लेना चाहते हैं तो आप डीडी फ्री डिश के स्पोर्ट्स चैनल पर ऐसा कर सकते हैं। इसके अलावा इस मैच से जुड़ी तमाम खबरों को आप दैनिक जागरण की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।