IND vs SA 2nd T20I Live Streaming: रात 8:30 नहीं इतने बजे होगा शुरू दूसरा टी20, फ्री में ऐसे देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग
डरबन में खेले गए पहले टी20 में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 61 रन से हराया। ऐसे में अब सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। इस मैच की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मैच को फैंस कब कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से हुई। डरबन में खेले गए पहले टी20 को भारतीय टीम ने 61 रन से जीता था।
अब भारतीय टीम की नजर जीत की लय को बरकरार रखने पर है। इस बीच आइए जानते हैं कि सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला कब खेला जाएगा। फैंस भारत में इस मैच को कैसे फ्री में देख सकते हैं। इस मुकाबले की टाइमिंग में भी बदलाव हुआ है। अब यह मैच पहले टी20 की तरह रात 8:30 बजे शुरू नहीं होगा।
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच कब खेला जाएगा?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच 10 नवंबर, रविवार को खेला जाएगा।भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच सेंट जॉर्ज पार्क, गकेबरहा में खेला जाएगा।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 कितने बजे शुरू होगा?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस शाम 7 बजे होगा।भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच को टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच को स्पोर्ट्स 18 के चैनलों पर देख सकते हैं। साथ ही जियो सिनेमा पर भी इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है। दैनिक जागरण पर आपको मुकाबले से जुड़ी पल-पल की अपडेट मिलेगी।
इमेज- बीसीसीआई