IND vs SA: दूसरे टी20 के लिए प्लेइंग 11 में हुआ बड़ा बदलाव, जानें किस टीम के साथ उतरे भारत-साउथ अफ्रीका
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ऐसे में पिछले मैच की तरह ही भारतीय टीम एक बार फिर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी। दूसरी टी20 के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया गया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।
ऐसे में पिछले मैच की तरह ही भारतीय टीम एक बार फिर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी। दूसरी टी20 के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया गया है। वहीं सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग 11 से कोई छेड़छाड़ नहीं की है। साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 में रीजा हेंड्रिक्स की एंट्री हुई है। साथ ही पैट्रिक क्रूगर को बेंच पर बैठाया गया है।
भारत की प्लेइंग 11
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, अवेश खान, वरुण चक्रवर्ती।#TeamIndia remain unchanged for the 2nd T20I 👊
A look at our Playing XI 👌👌
Live - https://t.co/ojROEpNVp6#SAvIND pic.twitter.com/S57DkLQ1Eo
— BCCI (@BCCI) November 10, 2024
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
ए़डेन मार्कराम (कप्तान), रयान रिकेल्टन, रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यानसेन, एंडिले सिमलेन, जेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, नकाबा पीटर।
मैच के दौरान बारिश की संभावना
टॉस जीतने के बाद एडेन मार्कराम ने कहा, "हम फिर से पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। मैच के दौरान बारिश की संभावना है। ऐसे में उम्मीद है कि गेंदबाज नमी का उपयोग करेंगे। प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया गया है। रीजा हेंड्रिक्स की प्लेइंग 11 में एंट्री हुई है। पैट्रिक क्रूगर को बाहर किया गया है। हम रिजल्ट की चिंता नहीं है।" पहले टी20 में क्रूगर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने 2 गेंदों का सामना किया था और 1 रन बनाया था।ये भी पढ़ें: IND vs SA: दूसरे टी20 में इतिहास रचेंगे अर्शदीप सिंह! पंजाबी पुत्तर के निशाने पर कई बड़े रिकॉर्ड
सूर्या ने बताया अपना प्लान
टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे और उसी ब्रांड का क्रिकेट खेलना चाहते थे। हम पिछले मैच की चीजों से खुश थे। आप हर खेल में कुछ न कुछ सीखते ही हैं। हम अच्छी आदतें जारी रखना चाहते हैं। प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है, हम उसी प्लेइंग 11 के साथ खेलेंगे।"ये भी पढ़ें: IND vs SA 2nd T20I, Live Score: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला🚨 Toss Update 🚨
South Africa win the toss and elect to field in the 2nd T20I.
Live - https://t.co/ojROEpNVp6#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/7jD9qakDLg
— BCCI (@BCCI) November 10, 2024