IND vs SA: Sanju Samson का चला बल्ला, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जड़ा पहला शतक; 8 साल का इंतजार हुआ खत्म
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पार्ल में आयोजित निर्णायक मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson Hundred) का बल्ला चला। सैमसन ने 110 गेंद का सामना करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ा। संजू सैमसन 114 गेंद पर 108 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी के दौरान सैमसन ने 6 चौके और 3 छक्के जड़े।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sanju Samson First Hundred: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पार्ल में आयोजित निर्णायक मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) का बल्ला चला। सैमसन ने 110 गेंद का सामना करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ा। सैमसन को अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने के लिए 8 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा।
तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रजत पाटीदार ने अपना वनडे डेब्यू किया। वह 22 रन बनाकर आउट हुए। दो मैच में लगातार अर्धशतक जड़ने वाले साई सुदर्शन मात्र 10 रन बनाकर आउट हुए। दो विकेट जल्द गिरने के बाद संजू सैमसन ने मोर्चा संभाला।
संजू सैमसन ने बल्ले से बोला हमला
संजू सैमसन ने संभलकर खेलते हुए पहले केएल राहुल (21) के साथ टीम का स्कोर बोर्ड आगे बढ़ाया। इसके बाद तिलक वर्मा (52) के साथ 136 गेंद पर 116 रन की साझेदारी की। संजू सैमसन ने धैर्य का परिचय देते हुए 110 गेंद पर अपना पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा। वह 114 गेंद पर 108 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी के दौरान सैमसन ने 6 चौके और 3 छक्के जड़े।𝐌𝐀𝐈𝐃𝐄𝐍 𝐇𝐔𝐍𝐃𝐑𝐄𝐃
The wait is over! @IamSanjuSamson scores his first century for India and it has come off 110 balls in the decider at Paarl. 👏🏾👏🏾 https://t.co/nSIIL6gzER #TeamIndia #SAvIND pic.twitter.com/DmOcsNiBwC
— BCCI (@BCCI) December 21, 2023
यह भी पढ़ें- IND W vs AUS W: गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने मचाया धमाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की पकड़ मजबूत