Move to Jagran APP

IND vs SA Playing 11: निर्णायक मुकाबले में होगी कांटे की टक्कर, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IND vs SA ODI and 3rd Match साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे मैच में भारत को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। भारत ने पहला वनडे 8 विकेट से जीता था। दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी वनडे गुरुवार को पार्ल में खेला जाएगा। इस निर्णायक मुकाबले में भारत और अफ्रीका दोनों अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुन सकती हैं।

By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Thu, 21 Dec 2023 03:20 PM (IST)
Hero Image
दूसरे वनडे के दौरान भार और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी। फोटो- एपी
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs SA 3rd ODI and Playing 11: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ 8 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत ने पहला वनडे 8 विकेट से जीता था। दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी वनडे गुरुवार को पार्ल में खेला जाएगा।

गौरतलब हो कि टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने भारतीय टीम को झकझोर कर रख दिया। बर्गर ने तीन भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

साई सुदर्शन का रहा है दमदार प्रदर्शन

साई सुदर्शन और कप्तान केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी के बावजूद भी भारत को संघर्ष करना पड़ा। उनकी बल्लेबाजी में गहराई की कमी दिखी। रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और संजू सैमसन के बल्ले से रन नहीं निकले। हालांकि, पुछल्ले बल्लेबाजों ने भारत को 200 के पार पहुंचाने में मदद की।

यह भी पढ़ें- IND vs SA 3rd ODI Live Score: साउथ अफ्रीकी की धरती पर दूसरी वनडे सीरीज जीतना चाहेगा भारत, पार्ल में होगी जबरदस्त भिड़ंत

साउथ अफ्रीका ने किया है पलटवार

साउथ अफ्रीका की तरफ से टोनी डी जोरजी और रीजा हेंड्रिक्स के दमदार प्रदर्शन ने जीत आसान कर दी। डी जोरजी ने अपने पहले अर्धशतक को शतक में तबदील किया। बर्गर और विलियम्स ने पिच का अच्छा उपयोग किया, जिससे भारत के लिए बल्लेबाजी कठिन हो गई। निर्णायक मुकाबले में दोनों टीमें अपने बेस्ट करना चाहेंगी।

तीसरे वनडे मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत- केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

साउथ अफ्रीका- टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डूर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लिजाद विलियम्स, ब्यूरेन हेंड्रिक्स।

यह भी पढ़ें- IND W vs AUS W: कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकेंगे टेस्ट मैच का लाइव टेलिकास्ट और स्ट्रीमिंग