Move to Jagran APP

IND vs SA 3rd T20I Live Streaming: सोनी लिव या हॉटस्‍टार नहीं, ऐसे फ्री में देख पाएंगे भारत-साउथ अफ्रीका का तीसरा टी20

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इन दिनों 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 61 रन से जीता। रविवार को खेले गए दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया। ऐसे में दोनों टीमें अब सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। आइए जानते हैं कि तीसरा टी20 कैसे फ्री में देख सकते हैं।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 11 Nov 2024 06:07 PM (IST)
Hero Image
सीरीज में बढ़त बनाने पर होगी भारतीय टीम की नजर। इमेज- बीसीसीआई
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच इन दिनों 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला सूर्या एंड कंपनी ने 61 रन से जीता। रविवार को खेले गए दूसरे टी20 को मेजबान साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से अपने नाम किया।

ऐसे में दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। तीसरा टी20 जीतने वाली टीम सीरीज में बढ़त बनाएगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला कब खेला जाएगा। फैंस भारत में इस मैच को कैसे फ्री में देख सकते हैं। इस मैच की टाइमिंग में भी बदलाव हुआ है।

लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच कब खेला जाएगा?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच 13 नवंबर, बुधवार को खेला जाएगा।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच कहां खेला जाएगा?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जाएगा।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 कितने बजे शुरू होगा?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 भारतीय समयानुसार शाम 8:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस रात 8 बजे होगा। सीरीज का दूसरा टी20 7:30 बजे से खेला गया था।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच को टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच को स्पोर्ट्स 18 के चैनलों पर देख सकते हैं। वहीं जियो सिनेमा पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में देखी जा सकती है। दैनिक जागरण पर आपको मुकाबले से जुड़ी पल-पल की अपडेट और इससे जुड़ी सभी खबरें मिलेगी।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल।

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारतीय टीम के बिना नहीं हो सकती चैंपियंस ट्रॉफी! भारतीय स्‍टार ने पाकिस्‍तान को दिखाया आइना

दक्षिण अफ्रीका टीम इस प्रकार है

एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, जेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स।

ये भी पढ़ें: IND vs SA: हार के बाद बैकफुट पर सूर्यकुमार यादव, टीम के बचाव करते नजर आए, बताया क्‍या है आगे की रणनीति